नई दिल्ली: अपनी शादी के दिन सबसे अच्छा दिखने के लिए नेचुरल स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें और महीन रेखाओं को छिपाने के लिए मिनरल मेकअप करें.

'अवीनो इंडिया' के त्वचा विशेषज्ञ राज पारिख और 'स्टारस्ट्रक वेडिंग डिजाइनर' की वेडिंग प्लानर आशमीन मुंजाल ने इस संबंध में ये सुझाव दिए हैं :




  • मॉइश्चराइजर का चयन करते समय नैचुरली एक्टिव इंग्रीडिएंट वाले प्रोडक्ट खरीदें क्योंकि नेचर में आपकी स्किन को न्यूट्रिशन देने और सॉफ्ट बनाने की क्षमता होती है.

  • बाजार में कई नैचुरल प्रोडक्ट उपलब्ध होते हैं, इनमें से एक आसान और सुरक्षित विकल्प जई का इस्तेमाल है. जई में मौजूद विशेष तत्व त्वचा में नमी बरकरार रख ड्राईनेस, ईचिंग आदि से बचाते हैं.

  • सर्दी के मौसम में होने वाली शादियों के लिए त्वचा को उचित तरीके से ब्लीचिंग, थ्रेडिंग की जरूरत होती है. ड्राई वैदर में मसाज की गई त्वचा बेहद महत्वपूर्ण है.

  • रूखेपन और महीन रेखाओं को छिपाने के लिए मिनरल या सिलिकॉन मेकअप अच्छा होता है, क्योंकि यह हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है. अगर आप सामान्य तरीके से फाउंडेशन लगाने के बजाय एयर-ब्रश का इस्तेमाल कर रही हैं तो एयर ब्रश में सिलिकॉन मेकअप रखें.

  • देर तक टिकने वाली लिपस्टिक का इस्तेमाल करें. अंतिम क्षणों में किसी प्रकार की समस्या से बचने के लिए शादी के कई दिन पहले से ही लिपस्टिक लगाकर देख लें कि यह आपके लिए कितनी उपयुक्त है.


ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.