(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नवरात्रि और करवाचौथ पर दिखना है बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश, तो ये मेकअप टिप्स जरूर अपनाएं
Best Makeup Idea: फेस्टिव सीजन में हर कोई मेकअप में दिखता है, लेकिन कुछ के मेकअप पर निगाहें ठहर जाती हैं. जानिये कौन सी ऐसी सिंपल टिप्स हैं जिनसे आप सभी को इंप्रेस कर सकते हैं.
Makeup Tips For Navratri: मेकअप का सिंपल मतलब है आपके फीचर्स को और एनहांस करना, जो अपके चेहरे पर कमियां हैं उनको दूर करना और साथ ही आपको और भी ब्यूटीफुल दिखाना. मेकअप चाहे घर में करें या किसी सलोन में लेकिन कुछ का मेकअप बड़ा इंप्रेसिव लगता है और उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देता लेकिन कई का मेकअप लाउड और चीप लगता है अगर आपको भी आने वाले फेस्टिवल में रेडी होना है और अच्छा मेकअप लुक कैरी करना चाहती हैं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें
1- मिनिमलिस्ट मेकअप- कम मेकअप करना मतलब और स्मार्ट एंड एलीगेंट दिखना है. अगर आपको जरा भी मेकअप पर डाउट है. हल्का मेकअप पसंद है तो किसी प्रेशर में ना आयें और हमेशा हल्के मेकअप करें. हल्के मेकअप में फ्लॉज कम होते हैं. बेकार ढंग से लिपे पुते चेहरे की बजाय हल्का टचअप , लाइट सी लिपस्टिक और बस एक आईलाइनर आपको खूबसूरत दिखा सकता है.
2- नो मेकअप लुक- सेलेब्रिटीज में आजकल सबसे ज्यादा ट्रेंडिग है ये स्टाइल जिसमें ऐसे मेकअप किया जाता है कि खूबसूरती तो बढ़ जाती है लेकिन मेकअप दिखाई नहीं देता. परफेक्ट नो मेकअप लुक करने के लिये न्यूड शेड के फाउंडेशन, कॉम्पैक्ट यूज करें साथ ही आईशैडो और ब्लशर भी स्किन टोन का रखें. लिपिस्टिक में ब्राइट कलर की बजाय हल्का डल शेड और लाइट शेड चुने. नो मेकअप लुक सबसे एलीगेंट लुक है
3- बेकार प्रोडक्ट ना लगायें- फैली लिपस्टिक, काजल या आईलाइनर दिखे या चेहरे पर जो फाउंडेशन लगा रखा है उसमें क्रैक दिखें तो उससे बेकार कुछ नहीं. कम प्रोडक्ट खरीदें लेकिन लोकल नहीं,खराब मेकअप प्रोडक्ट से फाइनल लुक बिल्कुल क्लासी नहीं लगता इसलिये अच्छी क्वालिटी और अपनी स्किन टोन से मिलते जुलते प्रोडक्ट खरीदें.
4- ओवर मेकअप से बचें- अगर आप प्रोफेशनल जैसी मेकअप एक्सपर्ट नहीं है तो हमेशा ज्यादा मेकअप से बचें. पूरा फेस फाउंडेशन से लेयर करना, बिना शेप के गहरी लिपस्टिक लगाना या नॉन ट्रेंडिंग आईलाइनर और आईशैडो लगाना बड़ा चीप दिखता है. किसी भी फंक्शन में ओवर करने की बजाय कम और परफेक्ट मेकअप करें
5- डिटेलिंग पर ध्यान दें- सिर्फ चेहरा ही ना चमकायें. किसी भी फंक्शन में आपकी ड्रेस, एक्सेससरीज का लुक क्या है. आपकी बॉडी के दिखने वाले पार्ट क्लीन है कि नहीं जैसे नेल्स ट्रिम ना हों. कुहनी काली हैं या पैरों की एडियां फटी है ये सब बहुत बेकार दिखता है. साथ ही आप कैसा स्मैल करती हैं ये भी आपका इंप्रेशन बनाता है.
यह भी पढ़ें: बनना है 'ब्यूटी विद ब्रेन' तो जरूर करें नियासिन का उपयोग, मिलते हैं कई फायदे
यह भी पढ़ें: क्या झड़े हुए बाल वापस आ सकते हैं? जानें क्यों कम उम्र में झड़ने लगते हैं कुछ लोगों के बाल