Makeup Tips: भागदौड़ भरी जिंदगी में कुछ काम ऐसे ही छूट जाते हैं. वहीं कभी-कभी तो काम इतना ज्यादा होता है कि तैयार होने का समय भी नहीं मिलता है. ऐसे में हम यहां आपको मेकअप के शॉर्टकट बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप मेकअप बहुत जल्दी कर सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे-


मेकअप करने के टिप्स-


चेबरा फेसवॉश या माइल्ड साबुन से धोएं- सबसे पहले चेहरे की धूल और नमी को हटाने के लिए फेसवॉश से अपने चेहरे को धोएं. इसके बाद हथेलियों या नर्म तौलिए से चेहरे को सुखा लें.


क्रीम या लोशन लगाएं- चेहरे पर कभी भी कोई लोशन या क्रीम लगाए बिना मेकअप करें. वहीं अगर आपकी स्किन ऑयली है तो एलोवेरा जेल भी लगा सकती है.


फाउंडेशन- लिक्विड फाउंडेशन की जगह फाउंडेशन स्टिक का इस्तेमाल करें. मेकअप स्पन्ज को पानी में डुबाएं और फिर उसे निचोड़ लें. अब फाउंडेशन को चेहरे पर अच्छे से फैला ले ताकि स्पॉट्स छिप जाएं क्योंकि स्पन्ज से फाउंडेशन आसानी से चेहरे पर स्प्रेड होता है.


आईलाइनर- आईलाइनर लगाने में बहुत समय लगता है क्योंकि जरा सा हाथ हिलने पर लाइन बिगड़ जाती है. इसे आसानी से लगाने के लिए आईलैश के ठीक ऊपर डॉट्स बना लें. इससे सीधी लाइन इससे सीधी लाइन बनाने में आसानी तो होगी ही साथ ही इसमें टाइम भी कम लगेगा.


आईशौडो- आईशैडो पर मेहनत नहीं करनी है तो आप जो भी लिपस्टिक लगाने वाली हैं उससे छोटा सा सर्क आईलिड्ट बन बनाएं और उसे भरें. इसके बाद इसे अपनी रिंग फिंगर से स्प्रेड कर लें. वहीं अगर आपको आईशैडो लगाना पसंद नहीं है. तो इस स्टेप को छोड़ भी सकती हैं.


ये भी पढे़ं


Diwali 2021 Fashion Tips: दिवाली पर स्टाइलिश दिखने के लिए इस तरह पहने साड़ी, अपनाएं ये टिप्स


Diwali 2021: दिवाली पर मेन डोर को सजाने के लिए इस तरह करें सजावट, अपनाएं ये टिप्स