Eye Kajal Applying Tips: पार्टी हो या कोई फंक्शन महिलाएं मेकअप के बिना कहीं नहीं जाती हैं. मेकअप करने के बाद आपकी खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है, लेकिन मेकअप ठीक से न किया जाए तो ये आपकी खूबसूरती को बिगाड़ भी सकता है. कई बार आपने देखा होगा कि कुछ महिलाओं का मेकअप तो अच्छा रहता है, लेकिन आंखों में लगा काजल पूरी स्किन पर फैल जाता है. काजल फैलने के बाद आंखों के आसपास की त्वचा काली हो जाती है. ऐसा लगता है जैसे डार्क सर्कल हो गए हैं. यही वजह है कि बहुत सारे लोग काजल के फैलने के डर से इस्तेमाल नहीं करते हैं. अगर आपका काजल भी हमेशा फैल जाता है तो इन ट्रिक्स को फॉलो करें. इस तरह काजल लगाने से बिल्कुल नहीं फैलेगा.
1- फेस वॉश करके इस्तेमाल करें- कोई भी मेकअप करने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से फेसवॉश से धो लें. खासतौर से काजल लनाने से पहले चेहरे को धोना न भूलें, इससे चेहरे पर मौजूद ऑयल हट जाएगा और आपका काजल सेट रहेगा. इस ट्रिक से आपका मेकअप भी लंबे समय तक टिका रहेगा.
2- आइस लगाएं- अगर आपका पूरा काजल फैल जाता है और आंखों के आसपास काला होने लगता है तो काजल लगाने से पहले आंखों के आसपास आइस के मसाज कर लें. इसके बाद जब चेहरा सूख जाए तो काजल लगाएं. इस तरह काजल लंबे समय तक नहीं फैलेगा.
3- टोनर का इस्तेमाल- काजल हो या मेकअप अगर आपको इन्हें लंबे समय तक स्किन पर रखना है तो टोनर का इस्तेमाल करना न भूलें. टोनर लगाने से स्किन पर काजल भी लंबे समय तक बना सकता है और ये आसपास नहीं फैलता.
4- आईलाइनर का इस्तेमाल करें- अगर आपका काजल फिर भी फैल जाता है तो आंख पर जहां काजल लगाते हैं उसके ठीक नीचे पहले एक लाइन आईलाइनर से आउटलाइन कर लें. इसके बाद काजल लगाएं. आपका काजल बिल्कुल नहीं फैलेगा.
5- आईशैडो लगा लें- अगर आपका काजल फैलता है तो आप काजल लगाने के बाद अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ कोई आईशैडो अपने काजल के नीचे लगा लें. इससे आपका काजल कम खराब होगा और आंख के नीचे काले घेरे भी नहीं बनेंगे.
6- फेसपाउडर लगाएं- काजल फैलने की एक बड़ी वजह है आंख के नीचे आने वाला ऑयल. इसे रोकने के लिए आप काजल लगाने से पहले फेसपाउडर का इस्तेमाल करें. हर 2-3 घंटे में आंख के नीचे फेसपाउडर लगाते रहें. इससे काजल नहीं फैलता.
7- आंखों को रगड़ें नहीं- कुछ लोग काजल लगाने के बाद आंखों में खुजली या उन्हें रगड़ने लगते हैं. आपको काजल लगाने के बाद ऐसा बिल्कुल नहीं करना है इससे काजल फैलेगा नहीं और आंखों में इंफेक्शन का खतरा भी कम होगा.
ये भी पढ़ें: Glowing Skin: चमचमाती स्किन पाने के लिए अपनाएं ये तरीके, खूबसूरती के लोग कायल हो जाएंगे