लिप लाइनर को इन अलग तरीकों से भी कर सकते हैं इस्तेमाल, अपनाएं ये टिप्स
लिप लाइनर एक ऐसी जरूरी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट है जो की लिपस्टिक को होठों पर लगाने से पहले इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन लिप लाइन को कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे.
लिप लाइनर एक ऐसी जरूरी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट है जो की लिपस्टिक को होठों पर लगाने से पहले इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही ये होठों को शेप देने में भी मदद करता है. महिलाएं लिपस्टिक के रंग के अनुसार ही लिप लाइनर लगाती हैं लेकिन क्या आप जानते है कि आप लिप लाइनर को होठों पर इस्तेमाल करने के अलावा भी कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकात है. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि आप लिप लाइनर को और किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.
आई लाइनर (Eye Liner)- अगर आपको लाइट मेकअप लुक बहुत पसंद है और साथ ही आप इसको कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप अपने लिप लाइनर को आई लाइनर की तरह लगा सकती है. केवल यही नहीं बल्कि आप अलग-अलग आई लाइनर लुक भी इससे क्रिएट कर सकती है. इसके लिए आप अपने मनपसंद के रंग के आई लाइनर भी अपनी आंखों के ऊपर लगा सकती हैं और ब्रश की मदद से लिप लाइनर को स्मज करके उसको अच्छा लुक दे सकती है.
आईशैडो (Eyeshadow)- आप लिप लाइनर को आईशैडो के रूप में भी यूज कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने आउटपुट के रंग के अनुसार लिप लाइनर को सेलेक्ट करें और अपने मेकअप के साथ लिप लाइनर को आंखों के ऊपर अप्लाई करें.
काजल (Kaajal)- आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन आप अपने लिप लाइनर को काजल की तरह भी इस्तेमाल करके आंखों पर लगा सकती हैं. ऐसा करने के लिए आप आंखों की लोअर लास्ट लाइन के ठीक नीचे लिप लाइनर को लगाएं और उसके बाद लिप ब्रश या आई लाइनर ब्रश की मदद से उसे हल्का सा स्मज कर दें.
ब्लश (Blush)- अगर आपके पास ब्लश नहीं है या फिर खत्म हो गया है. ऐसी स्थिति में आप पिंक कलर का लिप लाइनर का इस्तेमाल कर उसे ब्लश की तरह अपने चेहरे पर लगा सकती है. इसके लिए आप लिपलाइनर को हल्का सा अपने गालों पर लगाएं. आप अपनी अंगुलियों की मदद से उसे ब्लेंड करें.
कॉउंटरिंग (Countering)- मामूली सा दिखने वाला लिप लाइनर आप कॉउंटरिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आप डार्क शेड के ब्राउन लिप लाइनर का चयन करें और लिपलाइनर से अपनी जॉव लाइन पर लाइन खींचे और फिर उसको स्पंज या फिर ब्रश की मदद से ब्लेंड कर लें. इस तरह से मेकअप करते समय यह नये आइडियाज आप जरूर इस्तेमाल करें और अपने लुक को बनाएं और अच्छा .
ये भी पढे़ं-मेकअप लुक को परफेक्ट बनाने के लिए इस तरह लगाएं फाउंडेशन, इन बातों का रखें ध्यान
घर पर इस तरह आसानी से बनाएं फेस प्राइमर, स्किन के लिए भी रहेगा फायदेमंद