घर पर इस तरह आसानी से बनाएं फेस प्राइमर, स्किन के लिए भी रहेगा फायदेमंद
मेकअप की शुरुआत हमेशा प्राइमर से ही होती है. हम यहां आपको बताएंगे कि आप घर पर किस तरह से फेस प्राइमर बना सकते हैं.
जब मेकअप (Makeup Tips) की बात होती है तो शुरुआत हमेशा प्राइमर से ही होती है. यह ना केवल आपके मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाता है बल्कि मेकअप को भी एक स्मूद लुक देता है. भले ही आप मेकअप लाइट करें या फिर हैवी, फेस प्राइमर की मदद से आपको एक परफेक्ट लुक पाने में मदद मिलती है. वैसे तो मार्केट में कई ब्रांड्स के फेस प्राइमर मिलते हैं जो काफी महंगे होते हैं. ऐसे में इन्हें खरीदना आपके लिए महंगा हो सकता है. ऐसे में घर पर भी फेस प्राइमर बनाया जा सकता है. इन्हें आप बेहद ही कम सामग्री की मदद से बना सकती हैं. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि आप घर पर किस तरह से फेस प्राइमर बना सकते हैं.
फाउंडेशन से बनाएं फेस प्राइमर- अगर आप आसान तरीके से फेस प्राइमर को बनाना चाहती हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो कर सकती हैं.
बनाने की सामग्री- 3 चम्मच फेस फाउंडेशन, 2 चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच फेस मॉइश्चराइजर, एक चम्मच सनस्क्रीम, खाली कंटेनर
बनाने का तरीका- सबसे पहले एक ऐसा फेस फाउंडेशन चुनें जो आपकी स्किन टोन के सबसे करीब हो. फाउंडेशन के करीब 3 चम्मच एक कटोरी में डालें. अब उस कटोरी में एलोवेरा जेल डालकर मिक्स करें. अब आप इसी मिश्रण में अपनी पसंद का फेस मॉइश्चराइजर मिलाएं. अब इसमें सनस्क्रीम एसपीएफ को शामिल करें, इसके बाद सभी को अच्छे से मिक्स कर लें. इसके बाद इसे एक कंटेनर में डाल दें.
ग्लिसरीन से बनाएं फेस प्राइमर- ग्लिसरीन और पानी की मदद से भी एक फेस प्राइमर तैयार किया जा सकता है. आप इसे बेहद ही क्विक तरीके से बना सकती हैं.
सामग्री- एक चम्मच ग्लिसरीन, 3 चम्मच पानी, आधा चम्मच मॉइश्चराइजर
बनाने का तरीका- सबसे पहले एक बाउल में ग्लिसरीन और पानी को डालकर अच्छी तरह मिला लें. अब इसमें आधा चम्मच मॉइश्चराइजर मिलाएं, अब आप इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें आपका फेस प्राइमर बनकर तैयार है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )