ज्यादातर महिलाओं को ख्वाहिश होती है कि उनकी पलकें घनी और लंबी हो. ऐसा इसलिए क्योंकि पलकें सुंदरता को और बढ़ाते हैं. हालांकि कई बार महिलाएं घनी और लंबी पलकों की चाहत में कई तरह के उपाय आजमाती हैं जो सफल नहीं होते हैं. इसके अलावा कई महिलाएं घनी और लंबी पलकों के लिए फेक लैशेज का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन बाजार में बहुत महंगे-महंगे आई लैशेज मिलते हैं जो जल्दी खराब भी हो जाते हैं और हर बार इनका इस्तेमाल करन संभव नहीं होता है. वहीं कई बार फेक लैशेज से कई बार हमारा आई मेकअप भी इफेक्ट करता है क्योंकि फेक लैशेज भी कई तरह के होते हैं. ऐसे में आपको ज्यादा सोचने की जररूत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको कुछ ऐसे मेकअप हैक्स के बारे में बताएंगे जिससे आपकी पलके घनी और लंबी नजर आएंगी. चलिए जानते हैं.
मस्कारा के कई कोट लगाएं- हर बार पलकों को कर्ल करना पॉसिबल नहीं होता है. खासतौर पर जब आप किसी मीटिंग या पार्टी के लिए लेट हो रही होती है. ऐसे में अक्सर महिलाएं मस्कारा का केवल एक ही कोट लगाती हैं. लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपकी पलकें घनी और लंबी दिखे तो इसके लिए आपको मस्कारा के लिए एक नहीं कई कोट लगाने चाहिए.
प्राइमर का इस्तेमाल करें- बाजार में आपको आसानी से आईलैश प्राइमर मिल जाएगा. इसके साथ ही आपकी पलकें घनी और लंबी दिखे तो इसके लिए आपको मस्कारा लगाने से पहले आइलैश प्राइमर को पलकों पर लगाना चाहिए.
बेबी पाउडर का उपयोग करें- बेबी पाउडर का इस्तेमाल अक्सर स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए किया जाता है. अगर आप चाहती हैं कि आपकी पलकें लंबी और घनी दिखे तो इसके लिए आपको बेबी पाउडर का इस्तेमाल करन चाहिए. इसके लिए बस मस्कारा लगाने से पहले अपनी पलकों पर बेबी पाउडर लगाना होगा, इसके बाद मस्कारा लगाएं. ऐसा करने से आपकी पलके घनी और लंबी दिखेंगी.
ये भी पढ़ें- इस तरह अपने लिए चुनें परफेक्ट सन स्क्रीन, जान लें ये जरूरी बातें
शरीर में प्रोटीन की कमी पूरी करने के लिए खाएं इन सीड्स से बनें बटर
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.