Makeup Tips: बेस्ट लुक के लिए आपकी वैनिटी किट में जरूर होने चाहिए ये 5 मेकअप ब्रश
Makeup Tips: अगर आप मेकअप करने की शौकीन हैं या फिर जल्द शादी होने वाली है तो आप अपनी वैनिटी किट में ये 5 मेकअप ब्रश जरूर रखें.
![Makeup Tips: बेस्ट लुक के लिए आपकी वैनिटी किट में जरूर होने चाहिए ये 5 मेकअप ब्रश Makeup Tips: These 5 must have makeup brushes in the vanity kit will help you create beautiful look Makeup Tips: बेस्ट लुक के लिए आपकी वैनिटी किट में जरूर होने चाहिए ये 5 मेकअप ब्रश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/25/cdb4c99e9286a1d1dd299c99b5653858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Makeup Tips: आजकल बिना मेकअप के कुछ भी नहीं है. जी हां, यह बात लड़कियों के जहन में एक बार तो आती ही है. कई लड़कियां तो इसमें निपुण होती हैं पर कईयों को मेकअप का कोई अंदाजा नहीं होता. तो उन्हीं लोगों के लिए आज हम कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें वह अपना कर अपने मेकअप लुक को और भी बेस्ट बना सकती हैं.
लड़कियों को खास मौके के हिसाब से तरह तरह के लुक को क्रिएट करने की इच्छा होती है. मेकअप चाहें जो भी हो लेकिन इसे करने के लिए सही सामान का होना बेहद जरूरी है. अगर आप मेकअप करने की शौकीन हैं या फिर जल्द शादी होने वाली है तो आप अपनी वैनिटी किट में ये 5 मेकअप ब्रश जरूर रखें.
आईशैडो ब्रश
कई लोग आइशैडो के लिए अपनी अंगुलियों का इस्तेमाल करते हैं पर जब बात किसी भी पाउडर आई शैडो को लगाना हो तो फ्लैट आईशैडो ब्रश सबसे अच्छा विकल्प है. इस ब्रश की सतह फ्लैट होती है और ब्रिसल्स स्टिफ होते हैं. आप इस ब्रश से आईशैडो अच्छे से लगा सकते हैं और एक्सट्रा हटा सकते हैं. यह ब्रश आपके आई लुक को बहुत ही स्मूद फिनिश देगा.
पेंसिल ब्रश
खूबसूरत आई लुक के क्रिएट करने के लिए पेंसिल ब्रश बेहद जरूरी है. इसकी मदद से आईलाइनर लगाना काफी आसान हो जाता है. इसका इस्तेमाल आंखों की क्रीज लाइन को डिफायन करने के लिए भी किया जा सकता है.
ब्लश ब्रश
अगर आप भी मेकअप करना पसंद करती हैं तो आपके पास भी ब्लश ब्रश होना चाहिए. आपके मेकअप किट में एक फ्लफी ब्लश ब्रश जरूर रखें. इससे आप अपने लिक्विड फाउंडेशन के बाद पूरे चेहरे पर लूज पाउडर लगाने के लिए कर सकती हैं.
एंगल्ड ब्रश
किसी भी लुक को और भी ज्यादा इंहेंस करने के लिए आइब्रो डिफायन करना जरूरी है. इसे डिफायन करने का सबसे अच्छा तरीका है कि ब्रश की मदद से शेडो बनाएं फिर सभी गैप को बहुत हल्के हाथ से भरें.
लिप्सटिक ब्रश
वैसे तो लिपस्टिक को सीधे होठों पर लगाना ही पसंद किया जाता है पर ऐसा करने में कोई दिक्कत नहीं है पर अगर आप अपनी लिपिस्टक शेयर करती हैं तो आपकी मदद यह ब्रश कर सकता है. वहीं, अगर आपके लिप्स पतले हैं तो उन्हें फुलर लुक देने के लिए आप इस ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें:
Bangle Hacks: चूड़ी पहनने में होती है दिक्कत, तो अपनाएं ये टिप्स
Stale Roti: क्या आपको पता है बासी रोटी खाने से होते हैं कई फायदे, इन लोगों के लिए है लाभकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)