Airbrush Makeup: महिलाओं के लिए किसी भी शादी पार्टी में जाना हो या उनकी खुद की शादी हो मेकअप सबसे इंपोर्टेंट होता है. अगर मेकअप अच्छा ना हो तो पूरा लुक ही बिगड़ जाता है, ऐसे में महिलाएं भी अपनी जेब ढीली करने से परहेज नहीं करती है और मेकअप पर कई सारे पैसे खर्च कर देती हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि आपकी स्किन के लिए कौन सा मेकअप सबसे ज्यादा सूटेबल हो सकता है? मार्केट में कई तरह के मेकअप अवेलेबल है, जैसे- एचडी से लेकर एयर ब्रश लेकिन दोनों में अंतर क्या है और आपके लिए कौन सा बेहतर हो सकता है, आइए हम आपको बताते हैं.
क्या होता है एयरब्रश मेकअप
सबसे पहले बात करते हैं एयर ब्रश मेकअप की, तो यह मेकअप अन्य मेकअप की तुलना में ज्यादा long-lasting होता है, क्योंकि इसमें एयर गन का इस्तेमाल किया जाता है. इस एयर गन में मौजूद एक चेंबर में लिक्विड फाउंडेशन डाला जाता है और इसे चेहरे पर स्प्रे किया जाता है. इससे चेहरे को फ्लॉलेस फिनिश मिलती है और पूरी कवरेज भी होती है. इतना ही नहीं ब्लशर, आईशैडो, लिप कलर, आइब्रो फीलिंग के लिए भी आजकल एयर ब्रश तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है, जो काफी लंबे समय तक स्टे करता है.
एयरब्रश मेकअप की खासियत
1. एयरब्रश मेकअप के प्रोडक्ट में सिलिकॉन का इस्तेमाल होता है, जो चेहरे के गड्ढों और महीन रेखाओं को फिल करता है.
2. एयरब्रश मेकअप एचडी मेकअप से ज्यादा समय तक टिका रहता है.
3. ऑयली स्किन वालों के लिए एयर ब्रश मेकअप सही है, लेकिन ड्राई स्किन वालों के लिए यह सही ऑप्शन नहीं है.
4. एयरब्रश मेकअप की कॉस्टिंग 25000 से लेकर 50 हजार तक होती है. ये मेकअप आर्टिस्ट पर भी डिपेंड करता है.
क्या होता है एचडी मेकअप
एचडी जैसे कि नाम से ही समझ में आ रहा है हाई डेफिनेशन. यह मेकअप खास तौर पर अच्छी फोटोग्राफी के लिए किया जाता है, क्योंकि कैमरे के सामने आप अपने चेहरे की कमियों को छुपा नहीं सकते हैं, लेकिन अगर आप एचडी मेकअप करवाते हैं तो आप अपने चेहरे के फ्लॉस को छुपा सकते हैं और एक फ्लॉलेस स्किन पा सकते हैं. एचडी मेकअप से एक नेचुरल, ब्लेमिश-फ्री और इवन मेकअप लुक मिलता है. एचडी मेकअप के प्रोडक्ट लाइट डिफ्यूजिंग कोटिंग से कोटेड होते हैं. जब लाइट आपके चहरे पर रिफ्लेक्ट होती है तो मेकअप स्मूथ, ट्रांसपेरेंट और फ्लॉलेस दिखता है.
एचडी मेकअप की खासियत
1. एचडी मेकअप को साधारण मेकअप की तरह ब्रश और मेकअप स्पॉन्ज के साथ ही किया जाता है. इसके लिए कोई स्पेशल गन का इस्तेमाल नहीं होता है.
2. एचडी मेकअप के लिए हाई एंड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल होता है, जो थोड़े एक्सपेंसिव होते हैं.
3. एयरब्रश की तुलना में एचडी मेकअप थोड़े कम समय तक टिकते हैं, फिर भी इनकी लास्टिंग 12 से 15 घंटे तक होती है.
4. एचडी मेकअप एयरब्रश मेकअप से थोड़ा सस्ता होता है.
5. एचडी मेकअप ऑयली, सेंसेटिव और ड्राई स्किन वालों के लिए सही होता है.
यह भी पढ़ें