Malai Ke Fayde: चेहरे पर कोई क्रीम या फेस पाउडर लगाना तो सभी लोग लगाते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यही क्रीम आपके चेहरे को दिन में तो चमका देती है, लेकिन इसे हटाने के बाद यह आपके स्किन के अंदर केमिकल भी छोड़ देती है. जी हां सही सुना आपने सिर्फ क्रीम लगाना ही आपकी स्किन की देखभाल नहीं है बल्कि उसको अंदर से सॉफ्ट और खूबसूरत बनाना भी आपके लिए जरुरी हो जाता है. इसके लिए आपको कही बाहर जाने की जरुरत नही हैं, स्किन को कोमल बनाने के लिए आप अपने घर में रखे दूध की मलाई से मदद ले सकते हैं. मलाई आपकी त्वचा पर कई तरह के कमाल दिखा सकती है. लेकिन आपको इसे लगाने का सही तरीका आना चाहिए. अगर आप सही समय पर इसको लगाएंगी तो यकीन करें इससे आपको चौंकाने वाले फायदे होगें. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे मलाई को यूज करना है. 


क्रीम छोड़कर दूध की मलाई से चेहरा बनाएं मुलायम


मलाई आपके लिए एक नैचुरल क्लींजर की तरह काम आती है. जो आपकी स्किन से क्लॉग पोर्स को साफ करने के साथ-साथ चेहरे पर जमी गंदगी को भी हटाने का काम करती है. इसके अलावा भी आप इसे अपने शरीर के काले हिस्सों जैसे- घुटने, कोहनी पर लगा सकते हैं. आपको बस कुछ समय के लिए एक चम्मच में मलाई और नींबू के रस से अपनी स्किन की मालिश करनी है, फिर आप एक कॉटन से इसे साफ कर लें आप ये काम अगर लगातार करेंगी तो आपको जल्द ही अच्छा रिजल्ट मिलेगा. मलाई में जितनी चिकनाहट होती है उतनी किसी भी लोशन में आपको नही मिलेगी, तो रात को सोते समय होंठों से लेकर अपने चेहरें पर आप मलाई का इस्तेमाल कर सकतीं है. दिन में क्रीम और फाउंडेशन को छोड़कर आप मलाई को ज्यादा इम्पोर्टेंस देगीं तो सर्दियों में भी आपकी स्किन ग्लो करेगी. 


ये तरीका एक बार जरूर ट्राई करके देखें 


ऐसा नही है कि मलाई आपकी स्किन को गोरा बनाने का दावा करती है, बल्कि मलाई से आपको नैचुरल निखार मिलता है, इसकी खुशबू भी आपको अपनी तरफ काफी अट्रैक्ट करेगी. आपको खुद भी महसूस होने लगेगा जब आप सॉफ्ट त्वचा का खुद भी एहसास करेंगे. मलाई आपकी त्वचा को पोषण के साथ ग्लो भी देती है. निखार पाने के लिए बस आपको मलाई में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर अपने चेहरे पर लगा लेनी है. ध्यान रहें कि एक चम्मच ही मलाई लें फिर उसमें थोड़ी सी हल्दी मिलाएं. फिर अपने चेहरे का साफ कर लें. मलाई एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है, जो आपकी टैनिंग हटाने के लिए काफी मददगार होती है. मलाई का आप फेस पैक भी बना सकती है, बस आपको मलाई में एक चम्मच शहद मिलाना है उसके बाद इस पैक को 20 मिनट कर चेहरे पर लगा लें. ये आपकी त्वचा को साफ रखती है. 


यह भी पढ़ें: Sunbathing Benefits: सर्दियों में धूप से होने वाले 5 फायदें, सिर्फ इतनी देर में हो जाएगा काम!







Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.