(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Malaika के बेटे ने कहा- मॉम मैं आपको देखकर खुश हूं, जानें अरहान ने अपनी मां के तलाक को कैसे किया हैंडल
Arbaaz Khan Malaika Arora Relationship : मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का रिश्ता भले ही खत्म हो गया है, लेकिन इनका तलाक लेने का अंदाज अलग था जो लोगों को इंस्पायर करता है.
Arbaaz Khan Malaika Arora Relationship : मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का रिश्ता भले ही खत्म हो गया है, लेकिन इनका तलाक लेने का अंदाज अलग था जो लोगों को इंस्पायर करता है. जब मलाइका-अरबाज की राहें जुदा हो रही थीं, तब सबसे ज्यादा उन्हें चिंता अपने बेटे की थी, जिन्हें सिर्फ 12 साल की उम्र में इस मुश्किल पड़ाव से गुजरना था. ऐसे में जब मलाइका और अरबाज ने अपने अलग होने की खबर अरहान को दी तो उनका रिएक्शन ऐसा था, जो न जाने आज भी कितने अलग होने वाले कपल्स के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
'मैं आपको देखकर खुश हूं'
यह बात किसी से नहीं छिपी कि मलाइका और अरबाज दोनों ही अपने बेटे के लिए काफी प्रोटेक्टिव हैं. यही एक वजह भी है कि तलाक के बाद भी बेटे ही कस्टडी मलाइका के पास रही. करीना के शो में मलाइका ने बताया कि उनके बच्चे की कस्टडी उन्हीं के पास है जिस वजह से अरबाज भी मिलने आते रहते हैं. मलाइका ने ये भी कहा कि- बच्चे की वजह से उनका रिश्ता आज भी नॉर्मल है लेकिन इसके अलावा वो एक-दूसरे के साथ कोई रिश्ता नहीं रखना चाहते, दोस्ती का भी नहीं. अरबाज इस बात को अच्छे से जानते थे कि बच्चे को मां की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. इसलिए उसकी कस्टडी को मुद्दा बनाना सही नहीं है. एक मीडिया पोर्टल को इंटरव्यू देते हुए मलाइका ने इस बात का खुलासा किया था कि अरहान ने कितनी सहजता से इस फैसले को स्वीकार किया था.
उसने समझदारी से किया सिच्यूएशन हैंडल
अपनी बात को जारी रखते हुए मलाइका ने बताया था, 'अरहान काफी समझदार हैं. वह इस बात को समझते थे कि हमारे बीच क्या चल रहा है. हालांकि, हम समय-समय पर उन्हें हिंट देते रहते थे कि पहले से परिस्थितियां बहुत बदल चुकी हैं लेकिन उन्हें कुछ भी ज्यादा एक्सप्लेन करने की जरूरत नहीं पड़ी थी. ऐसे में जब हम अलग हुए और अपने हिसाब से अपनी जिंदगी जीने का फैसला किया तो इस पर अरहान ने कहा था कि 'मॉम, आपको खुश देखकर मैं बहुत खुश हूं. मैं खुश हूं कि अब सब पहले से अच्छे तरीके से रह रहे हैं.
तलाक की खींचतान के बीच अपने बच्चों को कभी मुद्दा न बनाएं, लेकिन आज भी ऐसे कई कपल्स हैं, जो इस दर्द से गुजर रहे हैं. वह अपने बच्चों की वजह से अलग नहीं हो पाते हैं और होते भी हैं तो बच्चों को दोनों में से किसी एक को चुनने का दबाव बना रहता है.
आपस में समझदारी जरूरी
अच्छे पति-पत्नी नहीं बन कर रह सकते हैं लेकिन आपको एक अच्छे माता -पिता जरूर बन कर रहना चाहिए. आप-दोनों के बीच कितनी भी दूरियां आ जाएं लेकिन इसका असर बच्चे के ऊपर न पड़ने दें. मलाइका-अरबाज भी उन लोगों में से एक थे, जिन्होंने कभी भी अपने खराब रिश्ते का असर अरहान पर नहीं पड़ने दिया.