Malaria Precaution And Symptoms: बरसात के मौसम में मच्छर तेजी से पनपते हैं. इस मौसम में मच्छरों से फैलने वाली बीमारी जैसे मलेरिया और डेंगू का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. हर साल लाखों लोग इस बीमारी से संक्रमित होते हैं. मलेरिया कोई आम बुखार नहीं है. लापरवाही बरतने पर ये काफी खतरनाक हो सकता है. कई बार ये बुखार जानलेवा भी साबित होता है. ऐसे में आपको बुखार को हल्के में नहीं लेना चाहिए. जानिए मलेरिया के लक्षण और कैसे करें इससे बचाव.
क्या है मलेरिया?
मच्छर के काटने से फैलने वाली बीमारी है मलेरिया. मलेरिया मच्छर की फीमेल प्रजाति एनोफिलीज के काटने से फैलता है. इस मच्छर में प्लाज्मोडियम नाम का जीवाणु होता है जो संक्रमित करता है.
मलेरिया के लक्षण
- तेज बुखार आना
- ठंड लगकर बुखार आना
- उल्टी और सिरदर्द होना
- गले में खराश
- पसीना आना
- थकान और कमजोरी
- शरीर में बैचेनी रहना
- मांसपेशियों में दर्द
मलेरिया से कैसे बचें?
1- फुल स्लीव के कपड़े पहनें और बच्चों को पहनाएं.
2- घर के खिड़की और दरवाजों पर जाली के कवर लगाएं.
3- सोने से पहले कमरा बंद करके पहले मच्छरों का सफाया करें.
4- कूलर या कहीं पानी जमा हो तो उसे साफ करके रखें या हर रोज पानी बदलते रहें.
5- काले और गहरे रंग के कपड़ों की बजाय हल्के रंग के कपड़े पहनें.
6- शाम को बाहर निकलने से पहले हाथ पैरों पर कोई तेल या मच्छर भगाने वाली क्रीम लगाएं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Health Tips: कम पानी पीते हैं तो इस तरह बढ़ाएं अपना Water Intake