December Festival Calendar: दिसंबर के महीने में भी मनाए जाएंगे कई महत्वपूर्ण त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट
इस महीने कालभैरव जयंती, क्रिसमस, सूर्य ग्रहण, मोक्षदा एकादशी मनाई जाएगीऐसा माना जाता है कि काल भैरव की पूजा करने से सारी परेशानियां ख़त्म हो जाती हैं
![December Festival Calendar: दिसंबर के महीने में भी मनाए जाएंगे कई महत्वपूर्ण त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट Many important festivals will also be celebrated in the month of December, see the complete list here December Festival Calendar: दिसंबर के महीने में भी मनाए जाएंगे कई महत्वपूर्ण त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/24025132/christmas-tree.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नवंबर का महीना ख़त्म हो चुका है. नवंबर के महीने में दिवाली, छठ सहित कई महत्वपूर्ण त्योहार मनाया गया. दिसंबर की आज से शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में इस महीने आने वाले त्योहारों के बारे में भी जानना बेहद ज़रूरी है. दिसंबर के महीने में भी कई त्योहार आने वाले हैं. आइए, डालते हैं उनपर भी एक नज़र.
दिसंबर के महीने में कई बड़े त्योहार मनाए जाएंगे. इन त्योहारों में कालभैरव जयंती, उत्पन्ना एकादशी, क्रिसमस, सूर्य ग्रहण, मोक्षदा एकादशी शामिल हैं. हिन्दू पंचांग के अनुसार, इन सभी त्योहारों का बहुत महत्व माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इन त्योहारों में हिस्सा लेने से सुख-समृद्धि बनी रहती है. लोगों का मानना है कि इन त्योहारों का भी अपना महत्व है. इन त्योहारों में भाग लेने सौभग्य की बात होती है.
जानिए इन त्योहारों का क्या है महत्व
आपको बता दें कि 7 दिसंबर से त्योहारों की शुरुआत हो जाएगी. 7 दिसंबर को कालभैरव जयंती मनाई जाएगी. ऐसा माना जाता है कि काल भैरव की पूजा करने से दुःख, भय, संकट दूर होता है. ऐसा माना जाता है कि काल भैरव की पूजा करने से सारी परेशानियां ख़त्म हो जाती हैं. इसके बाद 10 दिसंबर को उत्पन्ना एकादशी का व्रत रखा जाता है. ऐसा माना जाता है कि ये दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है. यह व्रत मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को किया जाता है.
इन त्योहारों का भी रहेगा इंतजार
इसके बाद 12 दिसंबर को कृष्ण प्रदोष व्रत रखा जाएगा. ऐसा माना जाता है कि इस व्रत के करने से भगवान शिव का आशीर्वाद मिलता है. ये व्रत हर महीने दो बार (कृष्ण और शुक्ल पक्ष में) त्रयोदशी तिथि के दिन रखा जाता है. 14 दिसंबर को शिवरात्रि मनाई जाएगी. ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव की उपासना करने से सुख-समृद्धि बनी रहती है. इस दिन लोग काफी शुभ मानते हैं. इसके बाद 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाएगा. साथ ही मोक्षदा एकादशी भी मनाई जाएगी. इस दिन वैकुण्ड एकदशी भी मनाई जाएगी.
ये भी पढ़ें :-
Guru Nanak Jayanti 2020: प्रकाश पर्व आज, गुरु नानक देव ने समाज को एकजुटता के दिए थे कई संदेश Guru Nanak Jayanti 2020: जब गुरु नानक देव की सीख ने बदल दी एक चोर की जिंदगी![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)