Court Marriage : कहते हैं कि शादी किसी की भी ज़िंदगी का सबसे खास दिन होता है और सभी इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते. ऐसे में अगर आपकी शादी धूम-धाम से हो रही है तो क्या ही कहने लेकिन अगर आप कोर्ट मैरिज कर रहे हैं तो आपको ज़रूर ये महसूस होगा कि शायद आपके खास दिन में कुछ तो मिसिंग है. अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप इस दिन को कैसे खास बना सकते हैं वो भी कोर्ट मैरिज में. 


सोशल मीडिया पर मिलेंगी ब्लैसिंग्स-
अपनी शादी के बारे में लोगों को सोशल मीडिया पर बताइए कि कैसे आपके प्यार की जर्नी शुरू हुई और अब शादी तक पहुंच गई है. ये भी बताइए कि आप अपने खास दिन को बहुत ही शांति से सेलिब्रेट करेंगे लेकिन लोगों की ब्लैसिंग्स के बिना दिन अधूरा ज़रूर रहेगा ऐसे में जब आप लोगों को खुद को विश करते देखेंगे तो आपका दिन बन जाएगा. 


शादी के बाद कीजिए अपनी मर्जी से सेलिब्रेशन-
शादी भले ही आप कोर्ट में कीजिए लेकिन उसके बाद अपने खास लोगों को डिनर पार्टी पर ज़रूर बुलाइए, अपनी खुशियों में उन्हें शामिल कीजिए. एक शानदार पार्टी आपके कोर्ट मैरिज के दिन को खास बना सकती है. 


तैयार होने में न छोड़ें कोई कोर-कसर- 
अपनी शादी के दिन को खास बनाने में कोई कोर-कसर मत छोड़िए. एकदम अच्छे से तैयार होइए जैसे आप अरेंज मैरिज में तैयार हो रहे हों. जितने अच्छे से आप ड्रेस-अप होंगे उतने की अच्छे से आप अपने दिन को खास बना पाएंगे. ज़रूरी नहीं है कि आप धूम-धड़ाके से शादी करें तब ही अपने दिन को खास बना पाएं, आप कैसे उस दिन को खास बनाना चाहते हैं इस पर पूरे दिन की कहानी टिकी होती है. आप भी इन बेहद आसान तरीकों से अपने दिन को खास बना सकते हैं.


ये भी पढ़े- Relationship Advice : क्रश को इंप्रेस करने के चक्कर में कभी न करें ये ग़लतियां, पड़ सकती है भारी


Relationship Tips: कहीं आपका पार्टनर आपके साथ Time pass तो नहीं कर रहा? इन बातों से पता चलता है