Marriage Advice : Love Marriage करना ही प्यार की आखिरी मंज़िल नहीं, इन चुनौतियों का भी करना होगा डटकर सामना
Love Marriage : सिर्फ शादी कर लेना ही काफी नहीं है. आपको कई बातों का खयाल रखना है ताकि आपकी ज़िंदगी में प्यार हमेशा बना रहे और एक खुशहाल ज़िंदगी जी पाएं.
अगर आप किसी से प्यार करते हैं और उससे शादी कर पाने में सफल हो जाते हैं तो ये दुनिया की शायद सबसे बड़ी जीत होती है. किसी से प्यार करने के बाद उस प्यार को मंज़िल तक पहुंचा पाना बेहद मुश्किल होता है. समाज से , घरवालों से सबसे लड़ना पड़ता है तब कहीं जाकर आपको ज़िंदगी भर तक का साथ मिल पाता है लेकिन सिर्फ शादी कर लेना ही काफी नहीं है. आपको कई बातों का खयाल रखना है ताकि आपकी ज़िंदगी में प्यार हमेशा बना रहे और एक खुशहाल ज़िंदगी जी पाएं.
लड़ाई से बचें-
ज़ाहिर सी बात है जब लड़का-लड़की एक दूसरे को शादी से पहले से जानते हों तो वो आपस में काफी खुले होते हैं ऐसे में जब शादी के बाद नई ज़िम्मेदारियां पड़ती हैं तो उसमें उलझ कर कई बार लड़ाई तक की नौबत आ जाती है. ऐसे में आपको पेशंस रखना है और इस बात का भी खयाल रखना है कि अब आप दोनों के साथ परिवार जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Travel Diaries : Rajasthan की इन जगहों पर घूमने जा सकते हैं आप, Budget Friendly Trip में आएगा भरपूर मज़ा
नई रस्में खुशी-खुशी निभाएं-
आपकी लव मैरिज हो गई है इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि आप सिर्फ अपने पति में मगन रहें और ससुराल को भूल जाएं. आप जब शादी कर के नए घर में जाएंगी तो उस घर की अपनी रीतियां होंगी, रस्में होंगी. उनका पूरा सम्मान करें और दिल से निभाएं.
ये भी पढ़ें- Goa Trip : New Year पर गोवा की Trip कीजिए प्लान, 15,000 रुपये में Explore कीजिए Favorite Place
सिर्फ पति पर ही न रखें फोकस-
अगर आप शादी कर के दूसरे घर गई हैं तो इस बात का खयाल रखें कि आपको सिर्फ पति के साथ ही नहीं रहना है. आपको उस परिवार का भी दिल जीतना है जिस परिवार से आपके पति बिलॉंग करते हैं. सिर्फ अपने पति पर ही फोकस करने के बजाए उनकी फैमिली के दिल में जगह बनाएं ताकि आप पूरी ज़िंदगी खुशहाल तरीके से बिता सकें .