शादी एक ऐसा रिश्ता हैं जिसमें दो लोग जीवन भर के लिए एक दुसरे के सुख-दुख के साथी बन जाते हैं. इसलिए आपना जीवन साथी चुनने मे जल्दबाजी बिलकुल नहीं करनी चाहिए. शादी करने के लिए पहले हम व्यक्ति, पैसा और खानदान देखते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम पार्टनर के प्यार में इतना पड़ जाते हैं कि कई जरूरी चीजों को भी नजरअंदाज कर देते हैं. आइए जानते हैं वे क्या चीजें हैं जो शादी से पहले आपको जान लेनी चाहिए.
1. आपकी केयर करे
केयर हर रिश्तें में बेहद जरूरी होती है और जब अपने पार्टनर की केयरिंग की बात आती है तो यह अहम हो जाती है. यह उस समय और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है जब आप अपने पार्टनर से शादी करने की सोच रहे हों. अगर आपका पार्टनर केयरिंग नहीं है तो फिर रिश्तों में बहुत ही जल्द टकराव शुरु हो जाता है.
2. झूठ बोलने की आदत न हो
अगर आप शादी करने से पहले किसी को डेट कर रहे हैं तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वो आपसे झूठ न बोले. जितनी भी बातचीत हो, उसमें कोई भी एक दूसरे से झूठ न बोले और सही जानकारी दे.
3. जो आपके चेहरे पर मुस्कुराहट ला सके
किसी भी रिलेशनशिप में यह बहुत महत्वपूर्ण होता है कि दोनों साथ में कितने खुश रहते हैं. ऐसे में आपका पार्टनर ऐसा होना चाहिए जो आपके बिगड़े मूड को भी खुश कर सके और आप जब भी उदास हों तो वो आपके होठों पर मुस्कुराहट ला सके.
4. अपोजिट नेचर वाले को चुनें
अपने से विपरीत नेचर वाले पार्टनर को ही चुनें. जिससे रिश्तों में बोरियत नहीं आती है. कहते भी हैं कि अपोजिट अट्रैक्ट्स.
5. शादी की जल्दबाजी न करें
शादी एक ऐसा फैसला है जिसे सोच विचार कर ही लेना चाहिए. इसके लिए दोनें पार्टनर्स को आपस में बैठकर अच्छे से बातचीत करनी चाहिए ताकि शादी में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो.
6. एक दूसरे को पूर्ण सम्मान दें
किसी भी रिश्ते में एक दूसरे को आदर देना सबसे जरूरी है. अगर एक दूसरे के प्रति सम्मान नहीं है तो फिर रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सकता.
7. पार्टनर आपको कंफर्टेबल फील कराए
जब आप अपने पार्टनर से मुलाकात करें तो यह जरूरी है कि वह ऐसा कुछ भी न करें जो आपको पसंद न आए. वह आपको स्पेस दें और कंफर्ट फील कराए, किसी भी अच्छे रिश्ते के लिए यह बेहद जरूरी है.
8. आपको लॉन्ग ड्राइव पर ले जाएं
शायद ही ऐसा कोई हो जिसे लॉन्ग ड्राइव पर जाना पसंद न हो. ऐसे में आप अपने पार्टनर से लॉन्ग ड्राइव पर साथ चलने को जरूर कहें। जिसमें आप एक दूसरे से बातचीत कर सकेम और एक-दूसरे को जान सकें.
9. आपकी फैमिली के बारे मे जानना चाहे
हर बेहतर रिश्तों के पीछे एक अच्छा परिवार भी शामिल होता है. इसलिए जब भी आप अपने पार्टनर से मुलाकात करें तो फिर उसकी फैमिली के बारे में जरूर जानें और उसी तरह उसे भी अपने परिवार के बारे में सबकुछ बताएं.
10.धूम्रपान और नशा नहीं करे
आपकी जिंदगी बहुत ही अनमोल होती है इसलिए इस बात का ध्यान अवश्य रखिए कि आपका होने वाला पार्टनर किसी भी तरह का नशा न करता हो.
Health Tips : लहसुन खाते हैं तो जान लीजिए उससे होने वाले इन नुकसान के बारे में..