Nature Change in Husband: जिंदगी का सफर उन पति-पत्नी के लिए और भी आसान बन जाता है, जो एक दूसरे को समझ कर चलते हैं. कई बार दिन ब दिन बढ़ती जिम्मेदारियों व जीवन की आपाधापी की वजह से पति पारिवारिक जीवन में सही तालमेल नहीं रख पाते. जिसके कारण उन के व्यवहार में चिड़चिड़ापन व बदलाव आना स्वाभाविक होता है. ऐसी स्थिति में पत्नी ही पति के साथ सामंजस्य बैठा कर दांपत्य की गाड़ी को पटरी पर ला सकती है.


पति का सहयोग लें
पति की अहमियत को कम न आंकें. सारा डिसीजन खुद ही न लें. वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्याओं में उन की सलाह जरूर लें. परिवार की समस्याओं का समाधान अकेले न कर के उन का भी सहयोग लें. यकीनन उनके स्वभाव में बदलाव आएगा.


जब उम्मीदें पूरी नहीं होतीं
कई बार पति चाहते हैं कि घरेलू कामों में उन की साझेदारी कम से कम हो लेकिन पत्नियां अगर कामकाजी हैं तो वे पति से घरेलू कामों में हाथ बंटाने की अपेक्षा करती हैं. इस स्थिति से उपजा विवाद भी पति के स्वभाव में बदलाव का कारण बनता है. ऐसे में कार्यों का बंटवारा आपसी सूझबूझ व प्यार से करें.


परिवारिक विवादों से बचें
परिवार से जुड़ी छोटीछोटी समस्याओं का निबटारा स्वयं करें. रोज शाम को पति के सामने अपने दुख का पिटारा न खोलें. इस का सीधा असर पति के स्वभाव पर पड़ता है. वे किसी न किसी बहाने से ज्यादा समय घर के बाहर बिताने लगते हैं या स्वभाव से चिड़चिड़े हो जाते हैं.


ज्यादा पजेसिव न हों
पति के पत्नी के लिए और पत्नी के पति के लिए जरूरत से ज्यादा पजेसिव होने पर दोनों में एकदूसरे के प्रति चिड़चिड़ाहट पैदा हो जाती है. अत: रिश्ते में स्पेस देना भी जरूरी है. 


ये भी पढे़ं
Health Care Tips: इस तरह से न करें सलाद और सूप का सेवन, सेहत को हो सकता है नुकसान

Health Care Fitness Tips: बाजुओं का मोटापा कम करने के लिए करें ये Exercises, जानें