Important Stages Of Married Life : हर किसी की जिंदगी में एक खूबसूरत और खुशनुमा रिश्ता जुड़ता है जिसे हम शादी कहते हैं. ये एक ऐसा एहसास है जो आपको खुद से बिल्कुल अलग इंसान के एक साथ प्यार से रहने के लिए प्रोत्साहित करता है. अरेंज मैरिज हो या फिर लव, अंडरस्टैंडिंग और कंपैटिबिलिटी ये दो बहुत ही इंपॉर्टेंट फैक्टर होते हैं. दरअसल ये रिश्ता एक-दो दिन या महीनों का नहीं बल्कि पूरी जिंदगी का होता है. ऐसे में लगभग हर कपल को अपने रिश्ते के कई पड़ाव से होकर गुजरना पड़ता है. तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं शादी के बाद बेहद इंपॉर्टेंट स्टेजेस जो हर मैरिड कपल के लिए जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी है.

 

ब्यूटीफुल हनीमून स्टेज

 

शादी की शुरुआत में जब दो लोग एक दूसरे के साथ जिंदगी बिताना शुरू करते हैं तो उसका एक्साइटमेंट ही अलग होता है. शुरुआत के 2 साल बहुत ही खूबसूरत होते हैं और इस दौरान कपल्स के बीच गजब का पैशन और अट्रैक्शन देखने को मिलता है. ये वो पल होते हैं जिन्हें एक कपल पूरी जिंदगी संजो कर रखता है. इसलिए शादी की शुरुआत के 2 साल को हनीमून स्टेज  कहा जाता है. शादी के अपने इस पहले स्टेज में कपल्स रोमांस में डूबे हुए होते हैं और हर स्थिति में एक दूसरे के साथ चलने के लिए तैयार रहते हैं.

 


रिएलाइज़ेशन स्टेज 

हनीमून स्टेज खत्म होने के बाद कपल्स की लाइफ में आती है रियलाइजेशन स्टेज़ जिसमें उनको लाइफ को लेकर रियल विजन क्लीयरली नजर आने लगता है. इस स्टेज में हर कपल को पता चलता है कि उनका पार्टनर खूबियों से भरा हुआ नहीं है, बल्कि एक ऐसा इंसान है जिसमें खूबियों के साथ-साथ खामियां भी हैं.  इस स्टेज में कपल्स को ढेर सारा स्ट्रगल और डिसअपोइंटमेंट का सामना करना पड़ता है. कई चीजें एक्सेप्ट करना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन यही वो पहला कदम है जब आप एक दूसरे को वैसे एक्सेप्ट करते हैं जैसे आप हैं.

 


मोहभंग स्टेज 

रिलेशनशिप का तीसरा स्टेज थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड होता है क्योंकि इस पड़ाव में डिसिल्यूशनमेंट यानी मोहभंग होता है. ये एक ऐसा रिलेशनशिप का फेज है जहां धीरे-धीरे कपल्स की बातें लड़ाई में तब्दील होने लगती हैं. इस स्टेज में कपल्स एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप सुधारने पर कम और खुद को रिश्ते में सही साबित करने पर ज्यादा जोर लगाते हैं. इस फेज़ को कॉम्प्लिकेटेड  इसीलिए कहा जाता है क्योंकि छोटी छोटी सी बातों पर दोनों एग्रेसिव हो जाते हैं और चीजें कॉम्प्लिकेटेड होने लगती हैं. यह हर किसी की शादी का सबसे इंपॉर्टेंट और टफ स्टेज होता है क्योंकि इस दौरान पार्टनर का एक दूसरे से मोहभंग होने लगता है.  इस स्टेज़ में एक दूसरे के साथ रिश्ते को बनाए रखना बहुत जरूरी होता है.

 


डिसीज़न स्टेज 

मैरिज के इस स्टेज पर पहुंचते-पहुंचते कपल्स को इस बात का एहसास हो जाता है कि उन्होंने किसी ऐसे व्यक्ति से शादी की है जो उनकी कल्पनाओं के मुताबिक पूरी तरह से पर्फेक्ट नहीं है. ऐसे में यह फेज़ होता है डिसीजन लेने का. दरअसल ये वह वक्त होता है जब जिम्मेदारियों के बीच कपल्स एक दूसरे को टाइम नहीं दे पाते और यहीं से रिश्तो में दूरी पैदा होना शुरू होती हैं. छोटी बातों पर लड़ाई झगड़ा, सेल्फ प्रोटेक्टिव बिहेवियर इस स्टेज में नॉर्मल है. ऐसे में शादी के इस फेज़ में या तो कपल्स  एक दूसरे से सेपरेट होने का फैसला कर लेते हैं या फिर अपने रिश्ते को दोबारा एक मौका देते हुए उसमें सुधार लाने का एफर्ट लगाते हैं.

 

हैप्पी स्टार्ट वंस अगेन

शादी का पांचवा स्टेज एक खूबसूरत पड़ाव की तरह देखा जाता है. इस स्टेज में ढेर सारे प्यार और भरोसे के साथ एक हेल्दी रिलेशनशिप की फिर से शुरुआत होती है. शादी के इस फेज़ में कपल्स अपने रिश्ते को हर पैमाने पर कंपलीट रिलेशनशिप बनाने का सपोर्ट लगाते हैं. यह वो स्टेज है जहां कपल्स इंपरफेक्शन के बीच परफेक्ट कपल की तरह रहना सीख जाते हैं. शादी के इस फेस पर आकर कपल्स को एहसास होता है कि परफेक्ट रिलेशनशिप नाम की कोई भी चीज एग्जिस्ट नहीं करती. और फिर यहां से कपल्स इन परफेक्ट रिलेशनशिप को परफेक्ट बनाते हुए ताउम्र आगे चलते जाते हैं.

 

ये भी पढ़ें