Masala Cold Drink Recipe: गर्मियों के मौसम में हमेशा हमारा गला सूखता रहता है और हमेशा कुछ न कुछ पीने का मन करता रहता है. ऐसे में आप हमेशा कुछ नया पीना चाहते हैं तो अब आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं. जी हां... यहां अब हम आपको एक ऐसी ड्रिंक बताएंगे जिसे पीकर आपका मूड भी अच्छा हो जाएगा और गले की प्यास भी मिट जाएगी. जिस ड्रिंक के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो है मिनटो में तैयार होने वाली मासाला कोल्ड ड्रिंक. चलिए जानते हैं मसाला कोल्ड ड्रिंक बनाने की विधी.  


Masala Cold Drink बनाने की सामग्री-


-3 गिलास कोल्ड ड्रिंक


-14 चम्मच भूना जीरा


-1चम्मच चाय पत्ती


-1 चम्मच चाट मसाला


-काला नमक


-½ कटोरी पुदीना


-3 नींबू के स्लाइस


-½ नींबू का रस


-2 कटोरी आइस क्यूब


Masala Cold Drink बनाने की विधी-


मसाला कोल्ड ड्रिंक बनाने के लिए सबसे पहले पुदीने की पत्तियों को पीस लें. इसके बाद नींबू को छोटा-छोटा काट लें. फिर 2 गिलास पानी गरम कर लें. उसमें चायपत्ती डालें और 15 मिनट तक के लिए रख दें, इसके बाद इसको एक जग में छान लें. इसके बाद इसमें काला नमक स्वादानुसार मिलाएं. फिर इसमें चाट मसाला, नींबू, जीरा, पुदीना, आइस क्यूब मिलाएं और मिक्स कर लें.


इसके बाद अब 3 तीन गिलास लें और उसमें  नींबू का चौथाई टुकड़ा, और कुछ पुदीने की पत्तियां डालें. वहीं इसके बाद इसमें अब चाय वाला पानी डालें और फिर इसमें कोल्ड ड्रिंक मिक्स करें. 


अब आपकी मसाला कोल्ड ड्रिंक तैयार हो गई, जिसे आप नींबू के स्लाइस, मिंट और आइस क्यूब डालकर गार्निश करें और लोगों को पिलाएं और खुद भी इसके मजे लें. तो इस तरह आप भी बना सकते है घर में मिनटों में मसाला कोल्ड ड्रिंक.


 ये भी पढ़े-


               Sugarcane Juice Benefits: गन्ने का जूस पीकर उठाएं कई तरह से अद्भुत फायदे


Green Tea Benefits: सुबह खाली पेट ग्रीन-टी पीने से हो सकता है नुकसान, जानिए पीने का सही समय और तरीका?