Measles Outbreak in Mumbai: डेंंगू (Dengue) के बाद अब इस गंंभीर बीमारी ने मुंबई (Mumbai) में दस्तक दे दी है. इस बीमारी ने मुंबई वालों की रात की नींद उड़ा दी है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं खसरा जैसी गंभीर बीमारी की. जिसने डेंगू के बाद देश में तहलका मचा कर रखा है. मुंबई में खसरा का प्रकोप देखते हुए केंद्र सरकार ने कुछ महत्वूर्ण घोषणा की है.
आपको बता दें कि 'खसरा' की बीमारी वायरस के कारण होता है जो आसानी से फैलता है. यह बीमारी बच्चों के लिए गंभीर और घातक माना गया है. इस कई जगहों पर 'रुबेला' के नाम से भी जाना जाता है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मुंबई शहर का जायजा लेने के लिए एक हाइ लेवल की उच्च स्तरीय कमिटी का गठन किया है. जिसकी टीम को मुंबई भेजी गई है जो पूरे राज्य का जायजा करेगी की इस बीमारी ने मुंबई में कितना भयानक रुप अख्तियार कर लिया है.
खसरा क्या है?
खसरा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलती हैं. यह सबसे पहले किसी भी व्यक्ति के रेस्पिरेटरी सिस्टम पर हमला करती है. दवाई और वैक्सिनेशन से इस बीमारी को रोका जा सकता है. आपको जानकार हैरानी होगी कि दुनिया भर में मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है 'खसरा' की बीमारी. 'विश्व स्वास्थ्य संगठन' के मुताबिक साल 2017 में सिर्फ खसरा से पूरी दुनिया में लगभग 1 लाख 10 हजार लोगों की मौतें हुईं. जिनमें से अधिकांश बच्चे थे और वह 5 साल से कम उम्र के थे.
यह वायरस 'पैरामाइक्सोवायरस' परिवार से हैं, जो पहले व्यक्ति के सांस लेने की नली और पूरी रेस्पिरेटरी सिस्टम को इंफेक्टेड करता है. बाद में शरीर के दूसरे भागों में फैल जाता है. WHO के मुताबिक भारत में आए दिन खसरा के मामले बढ़ रहे हैं. साल 2022 में सितंबर महीने में देश में खसरा से 11 हजार 156 मामले आए थे. पिछले साल की तुलना में 79 प्रतिशत की विद्धि हो गई है. सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि सिर्फ साल 2022 में सिर्फ दो महीने में खसरा के मरीज दोगुने हो गए हैं.
खसरा के शुरुआती लक्षण क्या है?
खसरा के शुरुआती लक्षण में तेज बुखार आता है. अगर किसी व्यक्ति को तेज बुखार आ रहा है तो समझ जाइए खसरा ने अपना पहला संकेत दे दिया है. वायरस के संपर्क में आने के लगभग 10-12 दिन बाद बुखार शुरू होता है और फिर 4 से 7 दिनों तक रहता है. एक व्यक्ति को खांसी, नाक से पानी आना, लाल आंखें, गले में खराश और मुंह के अंदर सफेद धब्बे भी हो सकते हैं. साथ ही शरीर पर लाल दाने ये सभी खसरा के लक्षण हो सकते हैं.
Healthline.com के मुताबिक, खसरा में दाने आमतौर पर सिर पर दिखाई देते हैं और धीरे-धीरे शरीर के दूसरे पार्ट में फैल जाते हैं. खसरा का वैक्सिन बच्चे और प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए बहुत जरूरी होता है. इस बीमारी का इंफेक्शन काफी तेजी में फैलता है और यह किसी भी व्यक्ति को 10 दिन तक बीमार कर सकता है. खसरा होने के दौरान फेफड़ें की बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है. मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने गोवंडी क्षेत्र में बीमारी के कारण तीन बच्चों की मौत के बाद मुंबई के स्लम एरिया में खसरे के कई मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें: टीबी से लड़ना आसान,सालों-साल दवा खाने से मिलेगी मुक्ति,साइंटिस्ट को मिली बड़ी कामयाबी