Mehandi: हाथों पर पपड़ी की तरह दिख रही है उतरती हुई मेहंदी, इन टिप्स से आसानी से हटाएं
Mehandi Tips: उतरती हुई मेहंदी अधिकांश लोगों को बिलकुल रास नहीं आती है. ऐसे में कुछ टिप्स अपनाकर आप बहुत आसानी से उतरती हुई मेहंदी (Mehandi Lightning Tips ) को हाथ से हटा सकते हैं.
Tips To Clean Mehandi When It Get Dull: शादियों और उत्सव के सीजन में किसे मेंहदी लगाना पसंद नहीं होता है. मेहंदी हमारे भारतीय कल्चर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. शादियों से लेकर कोई भी फंक्शन हो भारत के घरों में मेहंदी (Mehandi designs) लगाई जाती है. हालांकि कुछ दिनों बाद मेहंदी का रंग फीका होना शुरू हो जाता है. मेहंदी हाथ पर पपड़ी की तरह जमने लग जाती है. उतरती हुई मेहंदी अधिकांश लोगों को बिलकुल रास नहीं आती है. ऐसे में कुछ टिप्स अपनाकर आप बहुत आसानी से उतरती हुई मेहंदी (Mehandi Lightning Tips )को हाथ से हटा सकते हैं.
ब्लीच
एक अच्छी क्वालिटी का ब्लीच जिसे अक्सर आप आपने चेहरे पर यूज करते है उसे उस जगह पर लगाएं जहां मेहंदी लगी है. इसे सुखा लें और फिर ठंडे पानी से धो लें जिससे आपकी मेहंदी की पपड़ी आसानी से हट जाएगी.
बेकिंग सोडा और नींबू
बेकिंग सोडा और नींबू आपकी मेहंदी को निकालने में असरदार साबित हो सकता है. दोनों को मिलाकर रस का गाढ़ा पेस्ट बनाए और मेहंदी वाली जगह पर लगा लें. इसे सुखा लें और फिर ठंडे पानी से धो लें. इसके लिए यह जरूरी है कि आपके हाथ अच्छी तरह से मॉइस्चराइज़ हों.
टूथपेस्ट
टूथपेस्ट मेहंदी के कलर को जल्दी हल्का करने में भी मदद करता हैं. टूथपेस्ट को मेहंदी वाली जगह पर लगा लें और फिर जब वह सूख जाए, तो रंग को तेजी से फीका करने के लिए अपने हाथों को आपस में रगड़ें.
जैतून का तेल और नमक
यह तरीका मेहंदी के रंग को फीका करने का सबसे कोमल तरीका है. थोड़ा सा नमक और जैतून का तेल मिलाएं. मिलाने के बाद इसे अपनी त्वचा पर लगाएं. इसे लगभग 10 मिनट तक रहने दें और फिर वापस इसी प्रोसेस को फॉलो करें. आपके हाथ के मेहंदी के रंग को निकालने में यह मदद करेगा.
ये भी पढ़ें
ब्रेकफास्ट और बच्चो के लंच बॉक्स के लिए परफेक्ट है आलू शेजवान सैंडविच की रेसिपी
प्रेग्रेंसी के दौरान अगर आप जींस पहन रहें हो, तो इन बातों का खास ध्यान रखें