महिलाओं को तो यूं हीं किया जाता है बदनाम, पुरुष करते हैं अधिक शॉपिंग, जानिए क्या कहती है रिपोर्ट
एक सर्वे से पता चलता है कि पुरुष ऑनलाइन पर सबसे ज्यादा खर्च करते हैं. पुरुष महिलाओं की तुलना में ऑनलाइन शॉपिंग में 36 फीसदी ज्यादा खर्च करते हैं.
ये तो सभी जानते हैं शॉपिंग महिलाओं को अधिक पसंद होती है, लेकिन ये नहीं कह सकते हैं महिलाएं ही ज्यादा शॉपिंग करती हैं. हाल ही में आईआईएम-अहमदाबाद के एक सर्वे से पता चलता है कि पुरुष ऑनलाइन पर सबसे ज्यादा खर्च करते हैं. जी हां आपने सही सुना ऑनलाइन शॉपिंग पर महिलाओं से अधिक पुरुष खर्च करते हैं. आइए जानते हैं विस्तार से.
महिलाओं के खर्च से 36% अधिक है
ऑनलाइन सर्वे में 25 राज्यों के 35,000 रिस्पान्डन्ट को शामिल किया गया और पाया गया कि पुरुषों ने ऑनलाइन शॉपिंग पर एवरेज 2,484 रुपये खर्च किए जो महिलाओं द्वारा खर्च किए गए 1,830 रुपये से 36% अधिक है. आईआईएमए के सेंटर फॉर डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन (सीडीटी) की रिपोर्ट 'डिजिटल रिटेल चैनल्स एंड कंज्यूमर्स: द इंडियन पर्सपेक्टिव' रविवार को लॉन्च की गई.
फैशन वियर की खरीदारी अधिक
रिपोर्ट बताती है कि 47% पुरुषों और 58% महिलाओं ने फैशन वियर की खरीदारी की जबकि 23% पुरुषों और 16% महिलाओं ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीदारी की. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई आदि जैसे टियर-1 शहरों की तुलना में टियर-2 शहरों जयपुर, लखनऊ, नागपुर, कोच्चि, आदि से फैशन पर 63% अधिक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर 21% अधिक ऑनलाइन खर्च किया गया.
कैश ऑन डिलीवरी बना पसंद
फैशन और कपड़ों की विशेष खरीदारी करने में टियर 2 शहरों में उपभोक्ताओं का प्रति व्यक्ति खर्च सबसे अधिक है. हालांकि विशेष खरीदारी में मिला हुआ उपभोक्ताओं का एक बड़ा हिस्सा टियर -3 और टियर -1 शहरों से है. टियर-1 शहर के एक उपभोक्ता द्वारा खर्च किए गए 1,119 रुपये की तुलना में टियर 2, 3 और 4 के उपभोक्ताओं ने क्रमशः 1,870 रुपये, 1,448 रुपये और 2,034 रुपये खर्च किए. 'कैश ऑन डिलीवरी' भुगतान का पसंदीदा तरीका बना हुआ है, जहां 87% ने फैशन और कपड़े के उत्पाद खरीदते समय इसे चुना.
महामारी के बाद मिला ऑनलाइन शॉपिंग को बढ़ावा
शोधकर्ताओं ने कहा कि ऑनलाइन खरीदारी के लिए पैसे का मूल्य सबसे बड़े चालकों में से एक है, इसके बाद प्रक्रिया में आसानी होती है. औसत खर्च 2,000 रुपये तक रहा, जो कम लागत वाली खरीदारी का संकेत देता है. महामारी के कारण 2020 के बाद ऑनलाइन शॉपिंग को बढ़ावा मिला है.
ये भी पढ़ें : महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का काम करेगा टमाटर, बस आपको इन-इन चीजों के साथ लगाना है