Comfort Food in Happiness: महिलाएं टेंशन में इस टाइप का खाना ज्यादा करती हैं पसंद, जानिए इसके पीछे का कारण
Comfort Food in Happiness: पुरुष जश्न के माहौल में कंफर्ट फूड ज्यादा खाना पसंद करते हैं, तो वहीं महिलाएं तनाव में कंफर्ट फूड खाना ज्यादा पसंद करती हैं.
![Comfort Food in Happiness: महिलाएं टेंशन में इस टाइप का खाना ज्यादा करती हैं पसंद, जानिए इसके पीछे का कारण Men eat comfort food in happiness women like to eat it under stress Comfort Food in Happiness: महिलाएं टेंशन में इस टाइप का खाना ज्यादा करती हैं पसंद, जानिए इसके पीछे का कारण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/11/9a9bec6e2a262c48c483e4a4f2bccf0c1673428094798618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Comfort Food in Happiness: मौका कोई भी हो हर इंसान खाने से अपना मूड सही कर लेता हैं. गुस्सा हो या परिवार में किसी से लड़ाई खाना एक ऐसी चीज जो हर किसी का मूड अच्छा कर देता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पहले नम्बर पर ऐसी कौन सी डिश है जिससे आपका मूड सही हो जाता है, महिलाओं और पुरूष दोनों की ही पसंद अलग होती है. आपको बता दें कि कंफर्ट फूड खाने से लोग रिश्तों में जुड़ाव महसूस करते हैं. खाने से ही लोगों में अपनेपन की भावना बढ़ती है. तो चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि मूड खराब होने पर लोग सबसे पहले क्या खाना पसंद करते हैं, जिससे उनका मूड एकदम हल्का हो जाता हैं.
खुशी के मौके पर पुरुष और महिलाएं क्या पसंद करते हैं खाना?
जब घर-परिवार में खुशी का माहौल होता है तो भारत में सबसे ज्यादा कंफर्ट फूड के तौर पर लोग खिचड़ी खाना पसंद करते हैं. जी हां साउथ कैरोलिना यूनिवर्सिटी में एक रिसर्च में पाया गया है कि भारत में सबसे ज्यादा घर में लोग सुकून से खिचड़ी खाना पसंद करते हैं. खिचड़ी एक ऐसी साधारण सी डिश है कि लोग इसे खूब आराम से और मजे लेकर खाते हैं. खासकर सर्दियों में तो गर्म-गर्म आलू मटर डालकर लोग खूब परिवार के साथ मिलकर खाते हैं.
पुरूष खुशी में तो महिलाएं तनाव में खाती हैं मनपसंद फूड!
हर देश में संस्कृति और वातावरण के आधार पर अपना अलग तरह का कंफर्ट फूड होता है. साथ ही ये भी देखने में आया है कि उत्तरी अमेरिका में कंफर्ट फूड के रूप में पिज्जा सबसे ज्यादा खाया जाता है. पुरुष जश्न के माहौल में कंफर्ट फूड ज्यादा खाना पसंद करते हैं, तो वहीं महिलाएं तनाव में कंफर्ट फूड खाना ज्यादा पसंद करती हैं. महिलाएं जब तनाव में होती हैं तो वह अपनी पसंदीदा डिश आर्डर करती हैं, हालांकि इसके बाद वे गिल्ट भी महसूस करती हैं, और ज्यादा खुश नहीं होतीं है.
ये भी पढ़ें: Running For Health: वर्कआउट के बाद आप भी तो नहीं करते हैं ये गलतियां, जान लें इससे पहले हो शरीर को नुकसान
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)