Relationship Tips in Hindi: प्यार एक बेहद ही खुशनुमा एहसास होता है लेकिन इसे निभाना आसान काम नहीं है. प्यार कहने भर से कीमती नहीं हो जाता है बल्कि इसे पूरी शिद्दत के साथ निभाया पड़ता है. प्यार को मंजिल तक पहुंचाने की राह आसान नहीं होती है. प्यार के बाद जब इस रिश्ते को एक नाम देने की बात आती है जो ज्यादातर रिश्ते वहीं खत्म हो जाते हैं. शादी की बात पर अक्सर पुरुष थोड़ा हिचकिचाहट महसूस करते हैं. ऐसा सारे पुरुषों के साथ नहीं होता है, बल्कि उनके साथ होता है जो रिलेशनशिप (Relationship) में लंबे समय तक रहने के बाद भी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) से शादी के बारे में नहीं सोच पाते हैं. आइए जानते हैं किन आदतों वाले लोग अपने रिलेशनशिप को शादी तक नहीं बढ़ा पाते हैं.


लंबे रिलेशनशिप के बाद भी पैरेंट्स को न बताना- एक लंबे रिलेशनशिप के बाद कपल (Couple) को इस बात का पता लग जाता है कि वह अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं या नहीं. रिश्ते को दूसरे पड़ाव पर ले जाने का मतलब ही शादी की तरफ अपना कदम बढ़ाना होता है. ऐसे में दोनों को अपने पैरेंट्स (Parents) से अपने रिश्ते के बारे में बताना पड़ता है. अगर आपका पार्टनर (Partner) कई सालों बाद भी अपने परिवार से आपके रिश्ते को छिपाए रखता है और आपको भी उन्हें बताने से मना करता है, तो समझ लीजिए कि वो रिश्ते को आगे ले जाने के लिए गंभीर नहीं है.


अरेंज मैरिज ज्यादा अच्छी लगती है- रिलेशनशिप में रहने के बावजूद कई पुरुषों को लव (Love) से ज्यादा अरेंज मैरिज (Arrange marriage) सफल लगती है. वो प्यार में पड़ते तो हैं मगर शादी अरेंज ही करना चाहते हैं. इस सिचुएशन (Situation) में आपको अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) से अचानक शादी के लिए ना सुनना पड़ सकता है, जो एक बड़ा झटका हो सकता है. इसलिए आप इस तरह की सोच रखने वाले पुरुषों को उनकी बातों से ही परखने की कोशिश करें.


Relationship Tips: ब्रेकअप के बाद ऐसे करें नई शुरुआत, पहले से खूबसूरत हो जाएगी जिंदगी


वर्किंग नहीं हाउसवाइफ पसंद- अगर आपका बॉयफ्रेंड आपके काम को लेकर कई बार आपसे लड़ाई कर चुका है, तो आपको इस पर ध्यान देने की जरूरत है. कई पुरुषों को वर्किंग महिलाएं (Working women) पसंद नहीं होती है. भले ही एक रिलेशनशिप के लिए वे आपको झेल लें, लेकिन शादी के बात होते ही उनके जहन में पूरी जिंदगी का सवाल आने लगता है. कई पुरुषों को लगता है कि वर्किंग महिलाएं घर पर ध्यान नहीं दे पाते हैं इसलिए वो अरेंज मैरिज को ज्यादा अहमियत देते हैं. इसलिए आपका बॉयफ्रेंड आपके काम को लेकर खुश नहीं हो तो आपको खुलकर बात करनी चाहिए.


Relationship Tips: पार्टनर की इन 4 आदतों से महिलाओं को सख्त नफरत, टूट भी सकता है रिश्ता


परिवार और समाज से डरने वाले- प्यार करने से ज्यादा उसे निभाने के लिए हिम्मत होनी चाहिए. जो पुरुष डरपोक होते हैं वे प्यार तो कर लेते हैं मगर शादी करने के बात पर अपने कदम पीछे कर लेते हैं. उनके मन में परिवार वालों और लोगों को लेकर एक डर होता है. ऐसे पुरुष अपनी फैमिली (Family) के सामने यह कहने की हिम्मत नहीं कर पाते कि वो आपसे प्यार करते हैं और आपसे रिश्ता तोड़ने को तैयार हो जाते हैं.