मोटापा कई बीमारियों को जन्म देता है. लेकिन अब ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के ताजा शोध में चौंकानेवाला खुलासा हुआ है. वैज्ञानिकों ने मोटापा और प्रोस्टेट कैंसर के बीच हैरतअंगेज संबंध का पता लगाया है. उन्होंने पेट की चर्बी को सबसे ज्यादा 'खतरनाक' किस्म बताया है.


पेट की चर्बी सबसे ज्यादा 'खतरनाक'


पेट में जमा होनेवाली चर्बी शरीर के जरूरी अंगों जैसे लीवर, अग्नाशय और आंत पर चढ़ जाती है. इसके चलते अंगों का सामान्य कार्य करना मुश्किल हो जाता है और कैंसर की कोशिकाओं के विकास को बढ़ावा मिलता है. शोध में बताया गया है कि पुरुषों के शरीर के बीच में चर्बी जमा होना से प्रोस्टेट कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है. जिससे मौत भी हो सकती है. 40 इंच (103 सेंटीमीटर) कमर वाले पुरुष को 35 इंच (90 सेंटीमीटर) से नीचे ट्राउजर पहनने वालों की तुलना में बीमारी से मौत का 35 फीसद ज्यादा खतरा रहता है.


वैज्ञानिकों ने 2 लाख पुरुषों के बॉडी मास इंडेक्स, शरीर पर चर्बी का प्रतिशत, कमर की परिधि और कमर-कूल्हे की परिधि के प्रतिशत को 10 साल तक मॉनिटर करने के बाद सनसनीखेज दावा किया. हालांकि उन्होंने BMI या संपूर्ण शरीर के चर्बी का प्रतिशत और प्रोस्टेट कैंसर के बीच स्पष्ट संबंध नहीं पाया. इसका मतलब हुआ कि संपूर्ण रूप से ज्यादा वजन या चर्बी वाले पुरुषों को बीमारी का खतरा नहीं है क्योंकि उनकी चर्बी बांह और पांव में जमा हो जाती है.


प्रोस्टेट कैंसर से मौत का खतरा- शोध  


ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोध में बताया गया कि शरीर के बीच में चर्बी जमा होने से प्रोस्टेट कैंसर से मौत का जोखिम बढ़ जाता है. शोध टीम के प्रमुख डॉक्टर औरोरा पेरेज कोरनागो ने कहा, "पेट और कमर के आसपास चर्बी का जमाव और प्रोस्टेट कैंसर से मौत के खतरे के बीच स्पष्ट सबूत सामने आया है. लेकिन संपूर्ण शरीर पर चर्बी और प्रोस्टेट कैंसर से मौत के बीच संबंध का स्पष्ट पता नहीं चल सका." इससे पहले के कई शोध में बताया गया है कि पेट में जमा होनेवाली 'आंत की चर्बी' सबसे ज्यादा खतरनाक होती है. मगर नए शोध में पेट की चर्बी को लेकर खुलासा किया गया है.


Health Tips: सुबह-सुबह दूध का सेवन कर देता है आपका मूड खराब? जानें खाली पेट दूध पीने के नुकसान


Health Tips: क्या आप इन दिनों हर वक्त थकान और चिंता महसूस करते हैं? कहीं ये 'क्वाटंराइन फटीग' के लक्षण तो नहीं