Merry Christmas 2021: हैप्पी क्रिसमस की जगह क्यों बोला जाता है मैरी क्रिसमस? जानें वजह
Merry Christmas: क्रिसमस के मौके पर यहां हम मैरी शब्द का प्रयोग करते हैं. लेकिन, क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं? अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो हम आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं.
Merry Christmas 2021: दिसंबर का महीना शुरू होते ही हमें सबसे ज्यादा जो आवाज सुनाई देती है वह है मैरी क्रिसमस....(Merry Christmas). मैरी क्रिसमस (Merry Christmas 2021) लिखे हुए कई मैसेज आप कई तरह के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रिसीव करते हैं. आप भी इन मैसेज के रिप्लाई में मैरी क्रिसमस लिखते हैं. लेकिन, क्या यह बात कभी आपके दिमाग में आई है कि होली, दिवाली, न्यू ईयर पर हम किसी को विश करने के लिए हैप्पी शब्द का इस्तेमाल करते हैं, जैसे हैप्पी होली, हैप्पी दिवाली, हैप्पी न्यू ईयर, हैप्पी ईस्टर आदि. लेकिन, क्रिसमस की शुभकामनाएं (Christmas Wishes) देते समय हम हैप्पी क्रिसमस का प्रयोग नहीं करते हैं. यहां हम मैरी शब्द का प्रयोग करते हैं. क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं? अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो हम आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं.
मैरी और हैप्पी के बीच में है ये बड़ा अंतर (Difference Between Merry and Happy Christmas)
बता दें कि यूरोप में 18वीं और 19वीं सदी में लोग क्रिसमस पर मैरी क्रिसमस की जगह हैप्पी क्रिसमस ही बोलकर एक दूसरे को विश किया करते थे. यहां तक की इंग्लैंड में आज भी बहुत से लोग मैरी की जगह हैप्पी क्रिसमस का प्रयोग करते हैं. इसके अलावा ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ भी हैप्पी क्रिसमस शब्द का प्रयोग करती थी. वैसे अगर दोनों शब्दों के अर्थ को समझा जाए तो दोनों का मतलब एक ही है यानी खुशी. लेकिन, आज के समय में लोगों के बीच मैरी शब्द ज्यादा प्रचलित है.
मशहूर साहित्यकार चार्ल्स डिकेंस ने शुरू किया मैरी शब्द का प्रचलन
मैरी शब्द को फेमस करने के पीछे मशहूर साहित्यकार चार्ल्स डिकेंस का बहुत बड़ा रोल माना जाता है. आज से करीब 175 साल पहले पब्लिश हुई किताब 'अ क्रिसमस कैरोल' (Christmas Carols) में सबसे ज्यादा मैरी शब्द का प्रयोग किया. इसके बाद यह किताब पूरी दुनिया में पढ़ी गई और इसके बाद हप्पी की जगह मैरी का प्रचलन शुरू हो गया. लेकिन, हम आपको बता दें कि अगर आप मैरी की जगह मैरी शब्द का भी प्रयोग करते हैं तो उसमें कुछ गलत नहीं है.
ये भी पढ़ें: New Year 2022: न्यू ईयर को खास बनाने के लिए करें ये स्पेशल प्लानिंग, यादगार बन जाएगा दिन