Merry Christmas 2021: क्रिसमस के त्योहार पर अपनों को शायराना अंदाज में करें विश, कहें 'मैरी क्रिसमस'
Christmas 2021 Hindi Shayari: ईसाई समुदाय के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है क्रिसमस. ईसाई मान्यता के अनुसार आज के दिन ही ईसा मसीह का जन्म (Birthday Of Jesus Christ) हुआ था.
![Merry Christmas 2021: क्रिसमस के त्योहार पर अपनों को शायराना अंदाज में करें विश, कहें 'मैरी क्रिसमस' Merry Christmas 2021 Wishes Shayari xmas Christmas Wishes Hindi Shayari Messages Merry Christmas 2021: क्रिसमस के त्योहार पर अपनों को शायराना अंदाज में करें विश, कहें 'मैरी क्रिसमस'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/25/19305dbd3ab67ada24a3d79100174ec4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Christmas 2021 Wishes Hindi Shayari, Messages: आज 25 दिसंबर का दिन है. पीरू दुनिया में लोग बड़े धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मना रहे है. लोगों में इस त्योहार को लेकर हर जगह उत्साह देखा जा सकता है. ईसाई मान्यता के अनुसार आज के दिन ही ईसा मसीह का जन्म (Birthday Of Jesus Christ) हुआ था. इसी खुशी में दुनियाभर में ईसाई समाज के लोग क्रिसमस का त्योहार मनाते हैं. क्रिसमस (Christmas) का नाम सुनते ही सांटा क्लॉज, ढेर सारे गिफ्ट्स (Christmas Gifts), क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) और केक (Christmas Cakes) की ख्याल सबसे पहले दिमाग में आता है. इस त्योहार पर लोग अलग-अलग तरह के कई व्यंजन बनाते हैं.
इस दिन स्कूल और कई वर्क प्लेसेस पर पार्टी का आयोजन होता है. बच्चों में इस त्योहार को लेकर बहुत उत्साह रहता है. ऐसे में अगर आप इस खास मौके पर अपने दोस्त और रिश्तेदारों को क्रिसमस की बधाई शायराना अंदाज में देना चाहते हैं तो इन बेहद खास शायरी को उन्हें भेज सकते हैं.
1. हर जगह छाई खुशी की बहार
मुबारक हो आपको क्रिसमस मेरे यार
'Merry Christmas 2021'
2. खुशियां ही खुशियां हो चारों ओर,
गम का अंधेरा हो कोसों दूर,
आपके परिवार को मिले खुशियां भरपूर,
क्रिसमस पर बरसे नूर...
'हैप्पी क्रिसमस 2021'
3. क्रिसमस का ये प्यारा सा त्योहार
जीवन में लाए खुशियां अपार
सांता क्लाज आए आपके द्वार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
Merry Christmas 2021
4. क्रिसमस 2021 आए बनकर उजाला,
खुल जाए किस्मत का ताला,
हमेशा तुम पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
बस इतनी सी दुआ करता है आपका यह चाहने वाला.
Merry Christmas 2021
5. आया है त्यौहार क्रिसमस
बांटे सब को प्यार क्रिसमस
तोहफे पा कर सब बोलेंगे
आए यूं हर बार क्रिसमस
बांटे सब को प्यार क्रिसमस
Merry Christmas 2021
6. रब ऐसा क्रिसमस बार-बार लाए
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाएं
संता क्लॉज से हर दिन मिलवाए
हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं
Merry Christmas 2021
7. सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करे वेलकम.
Merry Christmas 2021
8. सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम
क्रिसमस में हम सब करें WEL-COME
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)