(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Christmas WhatsApp Sticker: क्रिसमस के मौके पर इस अंदाज में दोस्तों और फैमिली को दें शुभकामनाएं
Christmas 2023 WhatsApp Sticker: क्रिसमस के खास मौके पर फैमिली, फ्रेंड्स या रिश्तेदारों को बधाई देना है तो इस खास अंदाज में शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
Christmas WhatsApp Sticker: क्रिसमस (Merry Christmas 2023) को क्रिशचन का सबसे महत्वपूर्म फेस्टिवल माना जाता है. लेकिन यह पूरी दुनिया में सभी धर्म के लोग खूब धूमधाम के साथ मनाते हैं. क्रिसमस का त्योहार हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. पूरे साल लंबा इंतजार के बाद साल के आखिरी महीने में यह त्योहार मनाया जाता है. क्रिसमस इसलिए खास होता है क्योंकि इसी दिन ईसा मसीह का जन्म हुआ था. लोग इस दिन एक दूसरे को 'मेरी क्रिसमस' बोलकर बधाई देते हैं. अगर आपको भी क्रिसमस के खास मौके पर फैमिली, फ्रेंड्स या रिश्तेदारों को बधाई देना है तो इस खास अंदाज में शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
लोग इस दिन एक-दूसरे को बधाई संदेश हैं. साथ ही गिफ्ट भी देते हैं. क्रिसमस के मौके पर लोग अपनी दोस्तों, फैमिली साथ ही करीबियों को मैसेजेस, शायरी और कोट्स के जरिए शुभकामनाएं संदेश देते हैं. कई लोग क्रिसमस की शाम अपनी दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं. क्रिसमस का त्योहार बेहद अनोखा त्योहार है. बचपन से हमलोग सुनते ही बड़े होते हैं कि सांता, क्रिसमस की रात बच्चों के लिए गिफ्ट लेकर आता है.
इस अंदाज में भेजे शुभकामनाएं संदेश
. क्रिसमस का ये प्यारा सा त्योहार
जीवन में लाए खुशियां अपार
सेंटा क्लॉज आए आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
देवदूत बनके कोई आएगा
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जायेगा
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर
तोहफे खुशियों के दे जायेगा
रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाए
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाएं
सेंटा क्लॉज से हर दिन मिलवाएं
और हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं
इस बार क्रिसमस पर मिले आपको ढेरों उपहार,
खुशियों का साथ और अपनों का प्यार,
खूब अच्छा हो आपका आने वाला साल,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार
मेरी क्रिसमस
आया है क्रिसमस का त्योहार,
चलो मनाएं जमकर इस बार,
देते हैं आपको ढेर सारी बधाई,
खत्म करो आज सारी लड़ाई.
हैप्पी क्रिसमस डे
ये भी पढ़ें : ब्रेस्ट फीडिंग करवाने वाली मां को कौन सी सप्लीमेंट विटामिन्स लेने होते हैं जरूरी
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆