Microwave Tips: आज बिजी लाइफ में माइक्रोवेव का इस्तेमाल हर कोई करता है. यह कहना गलत नहीं होगा कि माइक्रोवेव ने लोगों को न सिर्फ टेस्टी खाना बनाना सिखाया है बल्कि खाने से जुड़ी उनकी कई मुश्किलों को भी आसान कर दिया है. इसका यूज करने के बाद भी लोग जाने-अनजाने में कोई न कोई गलती कर देते हैं.


माइक्रोवेव का इस्तेमाल करते समय कई तरह की सावधानियों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है. आइए जानें क्या हैं वो टिप्स -



  • माइक्रोवेव को कभी भी गैस के पास न रखें बल्कि इससे दूर ही रखें.

  • माइक्रोवेव का जब इस्तेमाल हो रहा हो तो इस बात का ध्यान रखें कि इसके ऊपर कुछ भी रखा न हो. 

  • माइक्रोवेव में जो भी चीज बनाएं तो माइक्रोवेव के बर्तनों का ही इस्तेमाल करें. 

  • फ्रोजन फूड को हमेशा नॉर्मल टेंपरेचर में आने के बाद ही डिफ्रॉस्ट करें. ऐसा करने से कम समय लगेगा.

  • जिन चीजों को बनाने में ज्यादा पानी का इस्तेमाल होता है, उसको भूलकर भी माइक्रोवेव में ना बनाएं. 

  • अगर आप माइक्रोवेव में सब्जी बना रही हैं तो इसे बहुत बड़े में नहीं बल्कि छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें.

  • गोल्ड या सिल्वर कलर पेंटेड बर्तन का उपयोग न करें, क्योंकि पेंट में मेटल हो सकता है.

  • कोई भी चीज को गर्म करने से पहले उस पर से फॉयल पेपर जरूर हटा लें.

  • खाना गर्म करने के लिए खाने को माइक्रोवेव के बर्तन में एक समान तरह से रखें यानी सतह बराबर कर लें. जिससे खाना अच्छे से पक सके या गर्म हो सके. 

  • खाना पकाते समय अगर माइक्रोवेव के अंदर आग लग जाए तो तुरंत स्विच बंद कर दें और इसका तार निकाल दें.

  • माइक्रोवेव की प्लेट को निकालकर गुनगुने पानी से साफ करें.

  • माइक्रोवेव के अंदर अगर किसी चीज के दाग लग गए हैं तो उनको तुरंत साफ करें .

  • माइक्रोवेव ओवन को कभी खाली ऑपरेट न करें.

  • काम न होने पर माइक्रोवेव का स्विच ऑफ कर दें.


ये भी पढ़ें :-


Maggi Masala Recipe: बढ़ाना है अगर सब्जियों का स्वाद,तो घर पर बनाएं मैजिक वाला मैगी मसाला


Kitchen tips: खाना स्टोर करते समय कभी न दोहराएं ये गलतियां