एक्सप्लोरर
Advertisement
Hing-Milk Benefits: दूध और हींग का मिश्रण सुनने में लगता है अजीब, लेकिन शरीर की कई बीमारियां करता है दूर
Milk and asafetida: हर भारतीय घर में आपको हींग की छोटी डिबिया तो मिल ही जाएगी. हींग पेट के लिए रामबाण मानी जाती है. हींग का इस्तेमाल कई प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए भी किया जाता है.
Benefits of Drinking Asafetida in Milk: खाने में अगर हींग का स्वाद हो तो खाने का आनंद ही कुछ और होता है. हींग की तेज़ सुगंध भोजन की खुशबू बढ़ाने के साथ-साथ टेस्ट भी बढ़ाती है. साथ ही हींग आपकी सेहत के लिए भी काफी लाभदायक होती है. हर भारतीय घर में आपको हींग की छोटी डिबिया तो मिल ही जाएगी. हींग पेट के लिए रामबाण मानी जाती है. हींग का इस्तेमाल कई प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए भी किया जाता है. हींग सांस से जुड़ी बीमारियों और गले की शिकायत से भी राहत दिलाने में खासी मददगार साबित हो सकती है, इतना ही नहीं यह पाचन से संबंधित समस्याओं को भी दूर करता है.
हींग इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम के इलाज में भी कारगर साबित हो सकता है. वैसे तो आप हींग का सेवन कई प्रकार से कर सकते हैं, लेकिन क्या आपने कभी दूध में हींग का इस्तेमाल किया है. हींग और दूध के मिश्रण से शरीर की कई बीमारियां दूर हो सकती है. आइए जानते हैं दूध में हींग डालकर पीने के क्या-क्या फायदे हैं.
पाचन तंत्र को करे मजबूत
दूध में हींग डालकर पीने से आप कई बीमारियों से बचाव कर सकते हैं. खासतौर पर दूध और हींग का सेवन पाचन तंत्र को दुरूस्त और मजबूत करता है. अगर आपको गैस या एसिटिडी की प्रॉब्लम है तो इस मिश्रण के सेवन से काफी लाभ मिलेगा. रोज़ाना रात में एक गिलास गर्म दूध में एक चुटकी हींग डालकर इसका सेवन करें, इससे आपके पूरे स्वास्थ्य को फायदा मिलेगा.
कब्ज की समस्या से मिलेगी राहत
दूध और हींग के इस्तेमाल से कब्ज की समस्या से भी निजात पाया जा सकता है. इसके रोज़ाना सेवन से मल ढीला हो जाता है और मल त्यागने में आसानी होती है. इसके अलावा हींग और दूध का मिश्रण पेट की सूजन को कम करने में भी मदद करता है.
हिचकी में भी कारगर
गर्म दूध में हींग डालकर पीने से आपको हिचकी जैसी समस्या से भी राहत मिल सकती है. अगर आपको लगातार हिचकी आ रही है तो तुरंत दूध और हींग को मिक्स करके पिएं, इससे आपकी हिचकी कुछ ही समय में बंद हो जाएगी.
कान की समस्या को करें दूर
दूध और हींग का मिश्रण कान से जुड़ी समस्याओं को भी दूर कर सकता है. अगर आपको कान के दर्द की समस्या है तो आप बकरी के दूध में हींग को मिक्स करके दो-दो बूंद कान में डालें और सुबह रूई की मदद से कान अच्छी तरह साफ कर लें. इससे कान में होने वाले दर्द और संक्रमण से छुटकारा मिल सकता है.
दूध और हींग के अन्य कई लाभ
- आंतों का सूखापन दूर करता है.
- लिवर को सुचारू रूप से चलाने में मदद करता है.
- पूरे शरीर को तरोताज़ा और एक्टिव रखता है.
- बवासीर जैसी समस्या से भी राहत दिलाता है.
- ब्लड प्रेशर, खून की समस्या में कारगर है.
- पेट की समस्या में राहत मिलती है.
- महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान होने वाली पीड़ा में उपयोगी.
- सिर दर्द, अस्थमा और खासी में भी कारगर.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion