Games To Improve Your Kids Mind Power: एक दौर ऐसा था जब बच्चे बाहर खेल कर अपनी फिजिकल फिटनेस (Physical Fitness) को मजबूत करते थे और घर में कुछ इनडोर गेम्स के जरिए दिमाग को तेज बनाते थे. अब मोबाइल ने तरह के गेम्स (Mobile Games) से बच्चों को दूर कर दिया है. पेरेंट्स के लिए ये बड़ा चैलेंज बन गया है कि वो बच्चों को कैसे मोबाइल से दूर करें और खेलों की तरफ डायवर्ट करे. इसके लिए आपको कुछ पुराने गेम्स की तरफ लौटना पड़ेगा. और उन्हें खेलने के लिए बच्चों के साथ वक्त भी बिताना पड़ेगा. चलिए जानते हैं कौन कौन से गेम्स आप खेल सकते हैं.


शतरंज


माइंड गेम बढ़ाने के लिए इससे बेहतर कोई गेम है नहीं. हालांकि कम उम्र के बच्चों के साथ ये गेम खेलना आसान नहीं है. थोड़े समझदार बच्चों के साथ ये गेम खेलते हुए आप उनकी थिंकिंग पावर और कंसंट्रेशन दोनों बढ़ा सकते हैं.


लूडो


बोर्ड गेम खेलते हुए माइंड पावर बढ़ाने के लिए लूडो भी कारगर है. कोशिश करें कि बच्चो मोबाइल पर मौजूद लूडो छोड़कर रियल लूडो खेलें. जिसमें कोई क्लू नहीं मिलता खुद अपना दिमाग चलाना होता है.


टिक टेक टो


ये गेम दिखता बहुत आसान है. लेकिन एक जैसे आकार को एक ही लाइन में लाइन आसान नहीं होता. जीत की खातिर बच्चे अपना पूरा दिमाग लगा ही देते हैं. जैसे जैसे वो खेल में माहिर होते जाएं रो और कॉलम्स बढ़ाते जाएं.


सुडोकू


इस गेम के लिए कोई खर्चा करने की भी जरूरत  नहीं. रोज अखबार में ही सुडोकू पजल छप कर आती .हैं. आपको बस बच्चे में ये आदत  डालनी है कि वो रोज चंद मिनट ही सही सुडोकू खेल ले.


स्क्रैबल


इस गेम की खासियत ये है कि ये दिमाग के साथ साथ शब्द कोष भी बढ़ाता है. लेकिन इस खेल को खेलने में आपको भी बच्चे के साथ पूरा वक्त बिताना होगा.


स्टेकिंग ड्रम्स


ये खेल उन बच्चों के लिए है, जिनकी उम्र बहुत कम है. आठ माह या एक साल का बच्चा ये गेम खेल सकता है. जो उसे एक जगह बैठकर खेलने की आदत तो देंगे ही. उसमें रंग और आकार की समझ भी विकसित करेंगे.


ये भी पढ़ें


कॉर्न पैनकेक बनाने की रेसिपी, बच्चों को खूब पसंद आएगी ये डिश


जानिए कैसे पुरुष महिलाओं को सबसे ज्यादा आकर्षित करते हैं, क्या आपके अंदर हैं ये क्वालिटी