(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Grooming Advice: Shahid Kapoor को बिल्कुल भी नहीं पसंद करते थे Mira Rajput के Parents, लड़की का हाथ मांगने से पहले ज़रूर करें ये Homework
Grooming Tips : शाहिद को मीरा के पेरेन्ट्स बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे. आप अंदाज़ा लगा सकते हैं एक बेटी का बाप शाहिद कपूर जैसे सुपरस्टार को भी नापसंद कर सकता है अगर वो उन्हें जेंटलमैन जैसा न लगे तो.
Shahid Kapoor-Mira Rajput): शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) की जोड़ी बहुत जंचती है. दोनों जब भी स्पॉट किए जाते हैं बेहद क्यूट लगते हैं. जिस तरह से दोनों की बॉन्डिंग दिखती है उससे साफ नज़र आता है कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहिद को मीरा के पेरेन्ट्स बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे. आप इससे ही अंदाज़ा लगा सकते हैं कि एक बेटी का बाप शाहिद कपूर जैसे सुपरस्टार को भी नापसंद कर सकता है अगर वो उन्हें जेंटलमैन जैसा न लगे तो.
शाहिद को पसंद नहीं करते थे मीरा के पेरेन्ट्स-
शाहिद ने बताया था कि शादी से पहले वो एक बार मीरा के घर उनसे मिलने गए थे. उस वक्त वो 'उड़ता पंजाब' की शूटिंग कर रहे थे जिसकी वजह से उनके बाल बढ़े हुए थे और पूरी बॉडी में टैटूज़ ही टैटूज़ थे. जैसे ही मीरा के फादर ने दरवाजा खोला वो उन्हें देखकर हक्का-बक्का रह गए थे. उन्होनें हैरानी से शाहिद से कहा कि क्या मेरी बेटी तुमसे शादी करने वाली है ?
मीरा ने भी रखी थी शाहिद के सामने शर्त-
ऐसा नहीं है कि मीरा के पापा को ही उनका लुक पसंद नहीं आया था. मीरा ने भी शाहिद से शादी से पहले शर्त रखी थी कि वो शादी के वक्त अपने बाल बिल्कुल पहले जैसे कर लें. एकदम छोटे-छोटे. एक बात तो बिल्कुल साफ थी कि उस वक्त की पर्सनैलिटी से न मीरा के पापा बल्कि खुद मीरा भी ज़्यादा इंप्रेस नहीं थीं.
ये भी पढ़ें- Relationship Advice : Katrina Kaif ने बताई अपने बच्चों को लेकर Planning, Vicky Kaushal की भर जाएंगी आंखें
लड़की के घरवालों से मिलने से पहले करें खुद पर थोड़ा काम-
आपको ये समझना होगा कि जब भी आप उस लड़की के घरवालों से मिलने जाएं जिससे आप शादी करने वाले हैं तो खुद पर थोड़ा काम ज़रूर करें. अपने लुक्स पर, अपनी पर्सनैलिटी पर काम करना बहुत ज़रूरी है. आपके बाल ठीक से सेट होने चाहिए, दाढ़ी ट्रिम होनी चाहिए और आपके कपड़े एकदम ठीक होनी चाहिए ताकि लड़की के पेरेन्ट्स को आप एक ज़िम्मेदार और सुलझे इंसान लगें.