Love Goals : Shahid Kapoor और Mira Rajput के Age Gap पर हुईं तमाम गॉसिप्स, लेकिन इस पर एक्टर की पत्नी ने क्या कहा?
Relationship Advice : मीरा से कई बार सवाल किया गया कि कहीं ऐज गैप उनके बीच की परेशानी तो नहीं बना. मीरा का जवाब बताता है कि जब कपल्स के बीच प्यार और बॉन्डिंग होती है तो उम्र का फासला मायने नहीं रखता.
![Love Goals : Shahid Kapoor और Mira Rajput के Age Gap पर हुईं तमाम गॉसिप्स, लेकिन इस पर एक्टर की पत्नी ने क्या कहा? Mira Rajput Kapoor speak up about 14 Year Age Difference With Shahid Kapoor will give you couple goals Love Goals : Shahid Kapoor और Mira Rajput के Age Gap पर हुईं तमाम गॉसिप्स, लेकिन इस पर एक्टर की पत्नी ने क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/19/3ff61cb62d5cda2364611adcae816a58_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahid Kapoor-Mira Rajput : बॉलीवुड के लविंग कपल शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) के बीच उम्र का फासला एक दो साल का नहीं बल्कि पूरे 14 साल का है. इस बात को लेकर कई बार कई तरह की बातें बनीं लेकिन शाहिद और मीरा पूरी तरह से अपनी लाइफ इंजॉय करते रहे. मीरा से कई बार सवाल किया गया कि कहीं ऐज गैप उनके बीच की परेशानी तो नहीं बना इसपर मीरा का जवाब बताता है कि जब कपल्स के बीच में प्यार और बॉन्डिंग होती है तो उम्र का फासला कोई मायने नहीं रखता.
मीरा और शाहिद के बीच कभी नहीं आया ऐज गैप को लेकर कोई तनाव
मीरा ने खुद एक बार बताया था कि उनके और शाहिद के बीच में ऐज गैप को लेकर कई बार बातें बनाई गईं लेकिन उन्होंने अपनी शादी को कभी भी चैलेंज की तरह नहीं लिया बल्कि शाहिद उनसे उम्र में बड़े हैं इस बात को उन्होंने एक पॉज़िटिव साइन के तौर पर लिया कि शाहिद के अनुभव उनके काम आ सकें. मीरा का मानना है अगर आपके बीच में प्यार है तो उम्र कुछ भी मायने नहीं रखती.
लोगों ने उम्र के फासले को लेकर बना रखी हैं कई तरह की धारणाएं
दरअसल हमारे देश में अगर उम्र का फासला ज़्यादा होता है तो लोग तरह-तरह की बातें बनाने लग जाते हैं. दरअसल अगर किसी रिश्ते में लड़के की उम्र ज़्यादा होती है तो लोग उसे 'बाप' घोषित कर देते हैं और अगर लड़की बड़ी हो तो उसे लड़के की 'मां' कहने में कोई गुरेज़ नहीं करता. लोग प्यार को तवज्जो न देकर आज भी उम्र के फासले को ही देखते हैं.
प्यार से बड़ा नहीं है उम्र का फासला
अगर आप समाज की बातों पर जाएंगे तो आपको सिर्फ हज़ारों बातें ही सुनने को मिलेंगी. आपके लिए ये ज़रूरी होना चाहिए कि आपके और आपके पार्टनर के बीच प्यार होना चाहिए, आपकी बॉन्डिंग अच्छी होनी चाहिए, उम्र कुछ भी मायने नहीं रखती.
ये भी पढ़ें- Long Distance Relationship : चाह कर भी Partner से नहीं मिल पा रहे हैं आप तो ज़रूर करें ये काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)