मिलिए, ‘मिस वर्ल्ड 2016’ में टॉप 20 में आई इंडियन ब्यूटी प्रियदर्शनी से!
भारत की प्रियदर्शनी चटर्जी मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में टॉप 20 सुंदरियों में ही जगह बना पाई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की शुरुआत 1951 में ब्रिटेन के एरिक मोर्ले ने की थी. यह अब तक चली आ रही सबसे पुरानी अंतर्राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता है. यह मिस यूनीवर्स और मिस अर्थ के अलावा दुनियाभर में सर्वाधिक चर्चित तीन सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक है.
उन्हें 'ब्यूटी विद अ परपज' शीर्षक के लिए पांच दावेदारों में शामिल किया गया, लेकिन यहां भी मिस इंडोनेशिया ने बाजी मार ली.
साल 1951 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता शुरू होने के बाद प्यूर्टो रिको एक से अधिक बार इसमें जीत दर्ज करने वाला 17वां देश बन गया है.
दिल्ली की रहने वाली प्रियदर्शनी गुवाहाटी से हैं.
20 वर्षीय प्रियदर्शनी 2016 में ही फेमिना मिस इंडिया, फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड और फेमिना मिस इंडिया दिल्ली 2016 का खिताब जीत चुकी है.
इसके अलावा प्रियदर्शनी को मिस परफेक्ट बॉडी, मिस रैंपवॉक और मिस टैलेंट का खिताब भी मिल चुका है.
यह मिस वर्ल्ड 2016 प्रतियोगिता का ये 66वां संस्करण था.
बंगाली फैमिली में जन्मी प्रियदर्शनी की परवरिश असम राज्य की गुवाहटी सिटी में हुई.
9 साल की उम्र में प्रियदर्शनी को पेट में दर्द की शिकायत की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया जहां उनकी इंटेस्टाइन में ट्यूमर मिला. सर्जरी के बाद बेशक वे ठीक हो गईं लेकिन इनका इलाज सही समय पर नहीं होता तो शायद वे सर्वाइव नहीं कर पातीं.
यूं तो प्यूर्टो रिको की सुंदरी स्टेफनी डेल वैले ने मिस वर्ल्ड 2016 का खिताब जीत लिया है. लेकिन आज हम आपको बता रहे है भारत की प्रियदर्शनी चटर्जी के बारे में जिन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था.
फोटोः इंस्टाग्राम/ट्विटर/फेसबुक
यहां ये सोशोलॉजी में बैचलर डिग्री कर रही हैं.
आपको बता दें, प्रियदर्शनी एक प्रिमैच्योर बेबी के रूप में पैदा हुईं थीं और उनके जीने की उम्मीद बहुत कम थी. लेकिन कई सर्जरी के बाद वे ठीक हो गईं.
प्रियदर्शनी नॉर्थ दिल्ली के हिन्दू कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ रहीं हैं.
प्रियदर्शनी नॉर्थईस्ट इंडिया की पहली प्रतिभागी हैं, जिन्होंने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.
भारत की ओर से मिस वर्ल्ड का खिताब अब तक प्रियंका चोपड़ा (2000), रीता फारिया (1966), ऐश्वर्य राय (1994), डायना हेडेन (1997) और युक्ता मुखी (1999) जीत चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -