Miss World 2018: मिस मेक्सिको से मिस वर्ल्ड बनी वेनेसा पॉन्स डी लियोन के बारे में जानें
वेनेसा पॉन्स को दो भाषाओं में महारथ हासिल है. वो दो भाषाएं इंग्लिश और स्पेनिश हैं. उनका जन्म सात मार्च 1992 को शहर गुआनाजुआतो में हुआ था. तस्वीर: इंस्टाग्राम
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिस वर्ल्ड वेनेसा पॉन्स डी लियोन ओपन वॉटर स्कूबा डाइवर में भी जीत दर्ज कर चुकी हैं. साथ ही वो मेक्सिको की नेक्सट टॉप मॉडल सीजन 5 की विनर भी रही हैं. तस्वीर: इंस्टाग्राम
इससे पहले वेनेसा पॉन्स ने मानवाधिकार में डिप्लोमा पूरा किया था. तस्वीर: इंस्टाग्राम
वेनेसा पॉन्स मेक्सिको की पहली मॉडल हैं जिन्हें यह खिताब से नवाजा गया है. उन्होंने इस ताज को जीतने के लिए करीब 117 प्रतिभागियों को हराया था. तस्वीर: इंस्टाग्राम
वेनेसा पॉन्स ने इस जीत पर कहा, 'मेरे हिसाब से दुनिया में सबको केयरिंग और लविंग होना चाहिए जैसा मैं पिछले तीन साल से करती आ रही हूं. वैसा ही मैं आगे करती रहूंगी. अगर किसी की मदद करे तो हमारा कुछ नहीं बिगड़ता.' तस्वीर: इंस्टाग्राम
इस कंपटीशन की खास बात यह रही कि इसका आयोजन चीन में आठवीं बार हुआ. तस्वीर: इंस्टाग्राम
इस कंपटीशन को खास बनाने के लिए अमेरिकन स्लेज सिस्टर्स ने 1979 के 'वी आर फैमिली' डिस्को सॉन्ग पर बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी. तस्वीर: इंस्टाग्राम
वेनेसा पॉन्स के अलावा मिस बेलारुस मारिया, मिस जमैका खदीजा और मिस युगांडा क्वीन अबेनाक्यो सहित पांच फाइनलिस्ट भी शामिल थीं. तस्वीर: इंस्टाग्राम
मिस मेक्सिको वेनेसा पॉन्स डी लियोन अभी 26 साल की हैं. उन्होंने इंटरनेशनल बिजनेस में डिग्री ली है. तस्वीर: इंस्टाग्राम
इस कंपटीशन का आयोजन चीन के आइलैंड हीनयान में रखा गया था, जहां उनके साथ टॉप 30 मॉडल भी शामिल थीं. इसके साथ ही वो 68वीं मिस वर्ल्ड बनी हैं. तस्वीर: इंस्टाग्राम
मिस वर्ल्ड का ताज शनिवार को मिस मेक्सिको वेनेसा पॉन्स डी लियोन को मिला. उन्हें यह ताज पिछले साल की विनर मानुषी छिल्लर ने पहनाया. तस्वीर: इंस्टाग्राम
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -