Wrong Way To Say Sorry: दुनिया में कुछ काम कामों में से एक है अपनी गलती मानना. कई बार इससे भी मुश्किल हो जाता है दिल से गलती का अहसास करना. अक्सर लोग सॉरी (Sorry) तो बोल देते हैं, लेकिन ये दिल से महसूस की गई माफी नहीं होती है. कई बार हम ‘सॉरी’ बोलकर आगे बढ़ जाते हैं. लेकिन सिर्फ ‘सॉरी’ से बात नहीं बनती है. इसके लिए आपको दिल से मांफी मांगने और साथ में मैच्योरिटी दिखाने की भी जरूरत पड़ती है. अगर आपने सिर्फ सॉरी कहा और अपने व्यवहार में कोई बदलाव नहीं किया तो ये सॉरी नहीं थी. किसी को सॉरी बोलना भी एक कला की तरह है. अगर आप सही तरीके और इंटेशन के साथ सॉरी नहीं बोलते हैं तो इसका उल्टा प्रभाव पड़ सकता है. आपको सॉरी बोलते वक्त ये गलतियां नहीं करनी चाहिए. 


1- महानता की झलक न दिखाएं- सॉरी बोलना अच्छी बात है, लेकिन सॉरी बोलते वक्त कभी भी महानता वाली भावना न दिखाएं. कुछ लोग सिर्फ इसलिए सॉरी बोलते हैं कि उनके पार्टनर ने लास्ट टाइम सॉरी नहीं बोला, लेकिन वो इतने महान हैं कि सॉरी बोलने में उन्हें कोई परेशानी नहीं है. ऐसे सॉरी बोलने से बात नहीं बनेगी. इस तरह की सॉरी में ईगो भी सामने आता है. 
2- दिखावे वाली सॉरी- आपको सिर्फ दिखावे के लिए सॉरी नहीं बोलनी चाहिए. आजकल लोग सिर्फ फ़ॉर्मैलिटी के लिए सॉरी औक थैंक्यू बोलते हैं. अगर आप सच में अपने किसी व्यवहार या बात के लिए सॉरी फील कर रहे हैं तभी सॉरी बोलें, सिर्फ बोलने से कुछ नहीं होगा.
3- टेक्नोलॉजी वाली सॉरी- कुछ लोग लड़ाई या झगड़ा होने पर फोन, मैसेज या व्हाट्सऐप पर सॉरी बोल देते हैं. इससे पता चलता है कि आप चीजों को लेकर सिंसियर नहीं हैं. अगर सॉरी बोलनी है तो सामने जाकर बोलें. इस तरह सॉरी बोलने से प्रभाव ज़्यादा और सकारात्मक पड़ता है. 
4- सॉरी बोलने में देरी- कुछ लोग सॉरी बोलने में बहुत देरी लगाते हैं. इससे पता चल जाता है कि आप सिर्फ नाम के लिए सॉरी बोल रहे हैं. जबकि आप गलती होने पर भी रिलैक्स्ड थे. इस तरह की सॉरी बात को लंबा खींच सकती है. अगर सॉरी फील कर रहे हैं तो बिना देरी के तुरंत बोल दें.
5- सॉरी के साथ, लेकिन- कुछ लोग सॉरी के साथ लेकिन का उपयोग करते हैं. जैसे सॉरी मेरी वजह से तुम्हें बुरा लगा, लेकिन मेरा ऐसा मतलब नहीं था. ऐसे लोगों की सॉरी सुनने में अच्छी नहीं लगती है. ये लोग खुद को बड़ा ही मासूम दिखाने की कोशिश करते हैं. इनकी सॉरी में न कोई फीलिंग होती है न गलती पर पछतावा. इस तरह की सॉरी बात को खत्म नहीं कर पाती. 


ये भी पढ़ें: Family Happiness: फैमिली हैप्पीनेस के लिए जरूर करें ये काम, बढ़ेगी बॉन्डिंग और परिवार में बनी रहेंगी खुशियां