बी टाउन में पॉपुलर हुईं व्हाइट ड्रेसेज, ‘वीरे दी वेडिंग’ में सब नजर आए व्हाइट लहंगे में
श्रीदेवी भी ऐसी हसीनाओं में से एक थी जिन्होंने ना सिर्फ व्हाइट लहंगा पहना था बल्कि मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसभी तस्वीरें इंस्टाग्राम
करिश्मा कपूर ने इस शादी में अपने अनोखे सफेद लहंगे से सबको हिलाकर रख दिया था. ये भी मनीष मल्होत्रा का ही डिजाइन किया हुआ था. क्लासिक गोल्डन से सजा हुआ फुल आस्तीन का ये लहंगा करिश्मा पर बहुत सुंदर लग रहा था.
संगीत समारोह के लिए कायरा आडवाणी बहुत सुंदर लग रही थीं. उन्होंने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ सिल्वर कलर का मेटलिक लहंगा पहनकर शादी की पार्टी के लिए अपना शानदार लुक दिखाया.
कायरा ने भी खुशी कपूर की तरह शादी के एक अन्य फंक्शन में मेटलिक ड्रेस पहनी थी जिसे डिजाइन किया था मनीष मल्होत्रा ने.
शादी के एक फंक्शन में खुशी एक और लुक में नजर आईं जिसमें उन्होंने मनीष मल्होत्रा का ही डिजाइन किया हुआ व्हाइट और ब्राउन कलर का लहंगा पहना था.
खुशी कपूर ने शादी की पार्टी में एक खूबसूरत सफेद मनीष मल्होत्रा का डिजाइंड लहंगा पहना हुआ था जिसबेग वो शानदार लग रही थीं.
सोनम कपूर के कज़िन भाई और बॉलीवुड एक्टर मोहित मारवा की हाल ही में शादी हुई है. शादी की थीम व्हाइट और मेटालिक बेस्ड थी. जिसके चलते कई हसीनाएं व्हाइट गाउन में नजर आईं. दिलचस्प बात ये थी कि मनीष मल्होत्रा के डिजाइन की हुई ड्रेसेज इस शादी समारोह में खास चर्चा में रहीं. देखिए किसने क्या पहना.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -