‘वीरे दी वेडिंग’ में सोनम कपूर एंड फैमिली ने मचाई धूम, देखिए तस्वीरें
संजय कपूर अपनी बेटी शनाया कपूर के साथ संगीत समारोह में नजर आएं, दोनों ही काफी आकर्षक दिख रहे थे. शनाया गोल्ड न लहंगे-चोली और लंबे झुमकों के साथ बहुत खूबसूरत लग रही थीं और संजय कपूर भी क्लासिक सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोनम कपूर संगीत समारोह में फूलों की कढ़ाई से बनी हुई ड्रेस में एन्जॉय करती नज़र आई.
सोनम कपूर के कज़िन भाई और ‘फगली’ फेम बॉलीवुड एक्टर मोहित मारवा की हाल ही में शादी हुई है. जिसमें सोनम कपूर का पूरा कपूर परिवार, दोस्त और कई बड़े सेलिब्रिटीज़ शामिल हुए.
बॉलीवुड अभिनेत्री श्री देवी की बेटी और सोनम कपूर की कज़िन खुशी कपूर भी पिंक कलर के खूबसूरत लहंगे में मेहंदी समारोह में नज़र आई.
बॉलीवुड अभिनेत्री श्री देवी भी इस समारोह में कम नहीं लग रही थीं. अपने क्लासी अंदाज से उन्होंने भी सबका मन मोहा.
करन जौहर भी मोहित और अंतरा की संगीत समारोह मे शामिल हुए. वे काली जूती के साथ एक शानदार मोनोक्रोम शेरवानी सूट पहने दिखे.
सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम
अर्जुन कपूर भी एक नीले रंग की शेरवानी पहने नजर आए. अर्जुन ने समारोह में ना सिर्फ जमकर मस्ती की बल्कि खूब नाचे भी.
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी भी इस शादी में शामिल हुई. अथिया अर्जुन कपूर की बहुत ही करीबी दोस्त है.
दुल्हन अंतरा मोतीवाला ने एक खूबसूरत सिल्हूट प्रिंट में सजाया हुआ लहंगा चोली पहना हुआ था. लहंगा काफी आकर्षक था. वह बहुत खूबसूरत लग रही थी.
इस शादी समारोह में बोनी कपूर, अनिल कपूर, करिश्मा कपूर, श्वेता बच्चन, अभिषेक बच्चन और मनीष मल्होत्रा जैसे सेलेब्स भी पहुंचे.
जहां अंतरा मेहंदी समारोह में बहुत खूबसूरत दिख रही थीं तो वहीं मोहित भी कम आकर्षक नहीं दिख रहे थे. उन्होंने ब्राउन कलर के शूज एक सफेद शेरवानी पहने हुए थे, जिससे उनका रंगरूप और भी आकर्षक दिख रहा था.
मोहित मारवा की शादी अंतरा मोतीवाला के साथ 20 फरवरी को दुबई में हुई. चलिए जानते हैं किस-किस सिने हस्ती ने इस शादी में लगाए चार चांद.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -