Mole Removal: तिल कई बार चेहरे की सुंदरता को बढ़ा देते हैं तो कई बार सुंदरता को घटा देते हैं. तिल अगर सही जगह पर हो तो उसे हटाने की जरूरत नहीं पड़ती है. लेकिन अगर यह चेहरे पर गलत जगह हो तो आपको किसी से मिलने में भी अजीब-सा लगता है, क्योंकि हर किसी का ध्यान आपके तिल पर ही चला जाता है. साथ ही चेहरे पर एक या दो तिल हो तो फिर भी ठीक लगता है लेकिन तिल की चेहरे पर भरमार होने पर चेहरा एक दम भद्दा सा दिखने लगता है, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जिससे घर पर रहकर ही आप इन फालतू के तिल को हटा सकते हैं. 


सेब के सिरके से इस तरीके से मिलेगा मस्सों से छुटकारा


सुंदरता पर दाग की तरह दिखने वाले तिल का सफाया करने के लिए सेब का सिरका भी काफी कारगार है. बस आप तिल हटाने के लिए रुई पर एप्पल साइडर विनेगर लगा लें. फिर उसे थोड़ा-थोड़ा तिल पर अप्लाई करें. फिर एक घंटे के लिए एप्पल साइडर विनेगर लगा रहने दें. अगर आप इसी तरह से ये तरीका दो से तीन बार अपनाते है तो आपके तिल हट जाएंगे. 


इस तरह से ऐलोवेरा जेल से भी होगा तिलों का सफाया


ऐलोवेरा जेल हमारे बालों के लिए, स्किन के लिए सभी चीजों के लिए बेस्ट माना जाता है. साथ ही तिल को हटाने के लिए भी ऐलोवेरा जेल से कमाल के फायदे होंगे. बस आप तिल के ऊपर हल्का-सा ऐलोवेरा जेल लगाएं और उस जगह को थोड़ी देर के लिए किसी कपड़े से ढक कर छोड़ दें और सूख जाने पर कपड़े को हटा दें. एक बात और आपको बता दें कि ये प्रोसेस थोड़ा धीमा है तो इसे करने में ज्यादा टाइम लग सकता है. 


ये भी पढ़ें: Winter Hair Care Tips: सर्दी में गीले बालों को धूप में सुखाना कहीं बाल झड़ने का कारण तो नहीं, यहां जानें




Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.