Monkeypox: फैल रहा है मंकीपॉक्स, विदेश यात्रा से आए हैं तो रहें सावधान! मंकीपॉक्स को इन 5 बातों से समझें
Monkeypox Case In India: भारत में मंकीपॉक्स के मामले बढ़ रहे हैं. अभी दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक केस सामने आया है. ऐसे में मंकीपॉक्स के बारे में जानकरी जुटाएं और सावधानी बरतें.
Monkeypox Symptoms: मंकीपॉक्स पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. भारत समेत 70 से अधिक देशों में मंकीपॉक्स के केस सामने आ चुके हैं. भारत में भी लगातार इसके केस बढ़ रहे हैं. अब ताजा मामला दिल्ली में सामने आया है. ऐसे में आपको बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है. हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये इतना खतरनाक नहीं है जितना कोरोना वायरस है. बावजूद इसके आपको सावधानी बरतनी होगी. खासतौर से अगर आप विदेश की यात्रा से लौटे हैं तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.
विदेश से लौटे यात्री बरतें ये सावधानी
अगर आप विदेश की यात्रा करके लौटे हैं और आपको 21 दिन भीतर बुखार, सिर दर्द, शरीर में दर्द और कमजोरी महसूस हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.
मंकीपॉक्स के लक्षण क्या हैं?
मंकीपॉक्स जानवरों से इंसानों में फैलने वाली संक्रामक बीमारी है. इसके लक्षण काफी चेचक के जैसे हैं. इसके लक्षणों में बुखार, सिर में दर्द, कमजोरी, थकान, कमर दर्द, लिंफ नोड में सूजन और शरीर पर चकत्ते होना शामिल है.
ये भी पढ़ें: Monkeypox Symptoms: बच्चों में मंकीपॉक्स के लक्षण, माता-पिता न करें नजरअंदाज
इंसान से इंसान में कैसे फैल रहा है मंकीपॉक्स?
संक्रमित व्यक्ति के खांसने और छींकने से ये वायरस फैल रहा है. अगर आप संक्रमित व्यक्ति की स्किन से संपर्क में आते हैं तो भी वायरस फैलने का खतरा बढ़ जाता है.
मंकीपॉक्स का इलाज
फिलहाल मंकीपॉक्स को रोकने के लिए कोई खास टीका या दवा नहीं है. इसके लक्षणों को रोकने की दवाएं दी जा रही हैं जो कारगर साबित हो रही हैं.
कहां कराएं मंकीपॉक्स की जांच?
मंकीपॉक्स की जांच के लिए भारत में फिलहाल 15 लैब संचालित हैं. एनआईवी पुणे इन सभी लैब का नोडल सेंटर है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Monkeypox: WHO ने मंकीपॉक्स को लेकर घोषित की हेल्थ एमरजेंसी, जानिए कैसे करें खुद का बचाव
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )