Best Look In Rainy Season: बारिश के मौसम में कई बार समझ नहीं आता कि क्या पहने जिसमें स्टाइलिश भी लगें और कपड़ा आरामदायक भी हो. बारिश में कपड़े गीले हो जाते हैं तो और भी परेशान करते हैं. इस मौसम में उमस की वजह से पसीना बहुत आता है. ऐसे में आपको हवादार और हल्के कपड़े पहनने चाहिए. मानसून में बेस्ट लुक पाने के लिए लड़कियां काफी कुछ ट्राई करती हैं. आज हम आपको मानसून में स्टाइलिश दिखने के लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिससे आप सबसे खूबसूरत लगेंगी.
1- टाइट कपड़े न पहनें- बारिश के मौसम में टाइट कपड़े पहनने से बचना चाहिए. इस मौसम में टाइट कपड़े शरीर में खुजली पैदा कर सकते हैं. पसीने में कपड़े चिपक जाते हैं जिससे परेशानी होने लगती है. इसलिए बारिश में आपको ढ़ीले ढाले कपड़े पहनने चाहिए.
2- नायलॉन के कपड़े पहनें- बारिश में आप नायलॉन के कपड़े पहन सकते हैं. ये पानी को जल्दी सुखा देते हैं और इस तरह के कपड़े पसीना आने पर शरीर से चिपकते नहीं हैं. आप मानसून में ऐसे आउटफिट्स कैरी करें.
3- जींस न पहनें- मानसून में जींस पहनने से बचना चाहिए. जींस का कपड़ा बहुत ज्यादा मोटा है, जो गीला होने पर जल्दी नहीं सूखता है. इसस त्वचा पर इन्फेक्शन हो सकता है. बारिश में स्टाइलिश दिखने के लिए प्लाजो या ढ़ीली पेंट्स और केपरी पहनें.
4- शिफॉन पहनें- बारिश में आपको खुली और हवादार शिफॉन की ड्रेस पहनने चाहिए. आप घुटने तक की लंबाई वाली ड्रेस कैरी करें. इनमें आपको भरपूर आराम मिलेगा और मानसून में आप स्टाइलिश भी दिखेंगी.
ये भी पढ़ें: