Monsoon Hair Care Tips: अक्सर देखा जाता है कि कई लोग इस मौसम में बालों में तेल लगाना छोड़ देते हैं. जिससे बाल कमजोर, रूखे और खुजली जैसी समस्या हो सकती है. यानि इस मौसम में भी बालों में तेल लगाना बेहद जरूरी है लेकिन, कौन सा तेल आपके बालों के लिए है बेस्ट इस बात पर खास ध्यान रखें, तो चलिए जानते हैं कि बालों को सेहतमंद रखने के लिए कौन से तेल का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है.


कोकोनट ऑयल- नारियल तेल में जरूरी फैटी एसिड और प्रोटीन होते हैं, जो आपके स्कैल्प को गहराई से पोषण देते हैं और आपके बालों को भी मजबूत बना सकते हैं. मानसून में आप नारियल तेल में कपूर डालकर बालों की मालिश कर सकते हैं. 


आलमंड ऑयल- बादाम को सेहत के लिए कितना फायदेमंद माना जाता है ये तो हम सभी जानते हैं. लेकिन क्या आप बादाम तेल के फायदे जानते हैं. जी हां बादाम तेल में विटामिन ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है इस तेल से बालों में मालिश करने से बालों की खुजली और रूखेपन से बचा सकते हैं


ट्री हेयर ऑयल- मॉनसून के दौरान टी ट्री हेयर ऑयल जरूरी होता है, क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. टी ट्री हेयर ऑयल अपने एंटीवायरल गुणों के लिए बहुत फेमस है, जो आपकी स्किन और बालों को समान रूप से देखभाल कर सकता है. यह रूखे और बेजान बालों का आसानी से इलाज करता है.


ऑलिव ऑयल- ऑलिव ऑयल बालों के लिए सबसे अच्छा तेल माना जाता है. यह बालों को जड़ से पोषण प्रदान करता है और उनके विकास में मदद करता है. ऑलिव ऑयल में विटामिन ई, एंटी ऑक्सीडेंट, ओलिक एसिड पाया जाता है, जो बालों को मजबूत बनाता है. नहाने से दो घंटे पहले बालों में ऑलिव ऑयल लगाएं और फिर शैंपू कर लें. इससे बाल तेजी से लंबे होते हैं.


जोजोबा ऑयल- ये तेल स्कैल्प में अंदर तक पेनिट्रेट करता है और ये मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है. इसमें बहुत सारी हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं और ये बालों को फ्रिज फ्री बनाने में मदद करता है. अगर किसी को ड्राई स्कैल्प की समस्या है तो उनके लिए ये तेल परफेक्‍ट है.  इसे सीधे बालों में नही लगाना चाहिए. आप इसे अपने नारियल तेल या कंडीशनर में भी डालकर प्रयोग कर सकती हैं.


आप अपने बालों के प्रकार और बालों की समस्या के आधार पर किसी भी हेयर ऑयल का चयन कर सकते हैं. ध्यान रखें कि बालों में तेल लगाने के बाद इसे रात भर न छोड़ें. आपको बस 15 मिनट लगाते हुए, अपने बालों की मालिश कर सकते हैं, ये बेहद फायदेमंद हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Health Tips: पान खाने वाले हो जाएं सावधान! ज्यादा खाने से हो सकते हैं ये नुकसान