Monsoon Skin Care: मानसून सीजन में त्वचा से जुड़ी समस्याएं सबसे ज्यादा परेशान करती हैं. खासतौर से जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है उन्हें पिंपल्स होने लगते हैं. बारिश में कील-मुहांसे और एक्ने की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है. ऐसे में ऑयली स्किन को ठीक करने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं, कई बार केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से इतना फायदा नहीं मिल पाता है जितना कुछ घरेलू नुस्खे फायदा पहुंचा देते हैं. आज हम आपको मानसून में स्किन केयर रुटीन और त्वचा का ख्याल रखने के कुछ टिप्स दे रहे हैं. आप इन्हें फॉलो करेंगे तो ऑयली स्किन की समस्या दूर हो सकती है. 


क्लीजिंग करें- बारिश में स्किन की क्लीजिंग जरूरी है. होममेड क्लींजर बनाने के लिए आपको 1/4 कप लिक्विड ऑर्गेनिक सोप, 1/4 कप कैमोमाइल टी ब्रीयूड और कूल्ड, 3/4 चम्मच ऑलिव ऑयल, 8 बूंद एसेंशियल ऑयल और विटामिन ई की कुछ बूंदें चाहिए. इसे स्किन पर लगाएं और फेस क्लीन करें. 


स्क्रब करें- बारिश के मौमस में स्क्रब करना बहुत फादयेमंद होता है. आपको डेड स्किन हटाने के लिए स्क्रब करना चाहिए. आप घर का बना स्क्रब बनाएं इसके लिए ½ चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच ऑलिव ऑयल, एक चम्मच शहद और कप ग्रैनुअल शुगर का इस्तेमाल करें. 


टोनर लगाएं- आप स्किन पर टोनर जरूर लगाएं.  आप इसके लिए ग्रीन टी बैग, एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल और एक कप पानी का इस्तेमाल करें. एक कप गरम पानी में करीब 5 मिनट के लिए भिगो दें. जब यह ठंडा हो जाए तब टी बैग्स को हटा लें. अब ग्रीन टी में एक चम्मच एलोवेरा जेल डालें। इसे अच्छे तरह से मिला लें. 


फेसमास्क- आप फेकपैक जरूर लगाए. बारिश में आप पके हुए केले से फैसपैक बनाएं. केले में ½ छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर, 2 बड़ा चम्मच कच्चा शहद और सभी चीजों को मिक्स कर लें. इसे चेहरे पर 10 मिनट लगाएं और फिर चेहरे को धो लें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Monsoon Tips: बारिश में रहना है स्वस्थ, तो रखें इन 5 बातों का ख्याल