Skin Care: चिपचिपी स्किन से पाएं छुटकारा, मानसून में लगाएं ये फेसपैक
Multani Mitti Face Pack: बारिश के मौसम में ऑयली स्किन से राहत पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी से बना फेसपैक लगाएं. इससे चेहरे की चिपचिपाहट दूर हो जाएगी.
Face Pack For Oily Skin: मानसून में सबसे ज्यादा परेशानी उमस और चिपचिपी स्किन से होती है. पसीने में ऑयली स्किन पर पिपंल्स और दाने निकल आते हैं. ऐसे में चेहरे की चमक गायब होने लगती है. बारिश के मौसम में आपको त्वचा का ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत होती है. ऐसे में आप रोजाना फेसपैक का इस्तेमाल करें. इससे त्वचा खूबसूरत और चेहरा ग्लोइंग हो जाएगा. आप घर पर मुल्तानी मिट्टी से आसानी से कई तरह के फेसपैक बना सकती हैं. आइये जानते हैं ऑयली स्किन और पिंपल्स की समस्या को दूर करने के लिए कैसे बनाएं फेसपैक.
1- मुल्तानी मिट्टी और दूध- आप 2-3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और 2 चम्मच दूध लें. दोनों को मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगा लें. सूखने पर ठंडे पानी से फेसवॉश कर लें. इससे आपकी त्वचा एकदम सॉफ्ट और ऑयल फ्री हो जाएगी.
2- मुल्तानी मिट्टी और शहद- झुर्रियों को मिटाने के लिए ये असरदार पैक है. इसे बनाने के लिए 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर, 1 चम्मच गुलाब जल और 1/2 चम्मच शहद लेकर मिक्स कर लें. इसे फेस पर अप्लाई करें और सूखने पर चेहरे को पानी से धो लें.
3- मुल्तानी मिट्टी और हल्दी- मुंहासे और स्किन झुलसी स्किन की समस्या को दूर करने के लिए आप इस पैक को लगाएं. 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर में 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर और गुलाब जल मिला लें. इस चेहरे पर लगाएं और सूखने पर सादा पानी से धो लें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Makeup Tips: उमस भरे मौसम में ऐसे करें मेकअप तो नहीं खराब होगा इंप्रैशन