एक्सप्लोरर
Advertisement
मानसून के दौरान यात्रा के पहले यूं करें अपना बैग पैक
चलिए जानें, बारिश के मौसम में यात्रा के दौरान किन आवश्यक चीजों को जरूर रखें.
नई दिल्ली: बारिश के मौसम में यात्रा करने निकलने से पहले अपने बैग में सही सामान और टूल्स रखना बेहद जरूरी है, जिससे आपका सेलफोन और वॉलेट न भीग पाएं. अपने साथ जिप लॉक बैग, छाता, मच्छर भगाने वाला और वॉटरप्रूफ बैगपैक ले जाएं. चलिए जानें, बारिश के मौसम में यात्रा के दौरान किन आवश्यक चीजों को जरूर रखें.
- अपने पास छाता या रेनकोट रखें. आपके पास वॉटरप्रूफ बैग पैक भी जरूर होना चाहिए.
- हमेशा जिप लॉक बैग साथ रखें. यह वॉलेट और अन्य कीमती वस्तुओं जैसे स्मार्टफोन, कैमरा और लेंस आदि को रखने के लिए उपयोगी साबित होता है और इन्हें भीगने से बचाता है.
- इस मौसम में जाम नालियों, गंदगी और कीचड़ के कारण मच्छर तेजी से पनपते हैं और मच्छर जनित बीमारियां खूब फैलती हैं, इसलिए अपने पास मच्छर भगाने वाले कॉयल, क्रीम या मच्छरदानी जरूर रखें.
- अपना पानी ले जाना बेहतर है, अन्यथा सिर्फ उबला हुआ पानी पीएं.
- अपने बैग में हल्के सिंथेटिक कपड़ों को रखें, जो आसानी से सूख जाते हैं.
- इस मौसम में फुटवेयर के मामले में फ्लोट और सैंडिंल अच्छा विकल्प हैं.
- बारिश के मौसम में सड़क किनारे बिकने वाले स्नैक्स या खाद्य पदार्थो को खाना हानिकारक हो सकता है. अपने साथ हर्बल टी के सैशे और पैक फूड ले जाएं और जो पानी का बोतल सील नहीं हो, उसका पानी नहीं पीएं.
- किसी आपात स्थिति के मद्देनजर हमेशा फस्र्ट-एड बॉक्स अपने पास रखें. मानसून में सर्दी-खांसी, जुकाम या बुखार होने की ज्यादा संभावना होती है.
- अगर किसी नई जगह सैर करने की योजना बनाई है तो यह जरूर पता कर लें कि भारी बारिश होने या किसी अन्य कारण से फंस जाने पर आपको मदद कैसे मिल सकती है. स्थानीय अधिकारियों से आपात स्थिति में संपर्क करने संबंधी जानकारी जरूर जुटा लें. सुरक्षित यात्रा के लिए पहले ही आरक्षण करा लें.
- बारिश के दिनों में अन्य दिनों की अपेक्षा बिजली जाने की सबसे ज्यादा संभावना होती है, फोन को सक्रिय रखने के लिए अपने साथ पॉवर बैंक नहीं ले जाना भूलें.
- इस मौसम में अंधेरा जल्द होने की आशंका रहती है, इसलिए अपने पास फ्लैश लाइट या टॉर्च जरूर रखें.
- इलेक्ट्रॉनिक सामानों को सुरक्षित रखने के लिए अपने पास अतिरिक्त प्लास्टिक बैग रखें. ये गीले कपड़ों और खाने-पीने के सामान को रखने में भी इस्तेमाल किए सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश ठाकुरझारखंड कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
Opinion