Monsoon Travelling Tips: इन 6 टूरिस्ट प्लेस पर उठाएं बरसात का मजा, मॉनसून ट्रैवलिंग के लिए पर्फेक्ट जगहें
Monsoon Travelling: बरसात के मौसम में घूमने जाने का प्लान है लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कहां जाएं तो भारत के ये 6 टूरिस्ट प्लेस हैं खास आपके लिए. यहां मिलेगा बरसात के मौसम का पूरा आनंद.
Travelling Tips: रेनी सीजन में सैर-सपाटे का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको थोड़ा सिलेक्टिव होने की जरूरत है. क्योंकि ज्यादातर हिल स्टेशन (Hill Station) और समुद्री शहर (Seashore ) मॉनसून (Monsoon) में घूमने के लिहाज से रिस्की हो जाते हैं. ऐसे में आपको किन जगहों की प्लानिंग करनी चाहिए ताकि आपकी यात्रा खूबसूरत और आसान रहे, इस बारे में यहां बताया जा रहा है.
1. जयपुर और उदयपुर, राजस्थान (Jaipur, Udaipur, Rajasthan)
राजस्थान की राजधानी जयपुर और झीलों की नगरी (Lake City) उदयपुर दोनों जगहें ही घूमने के लिए बहुत सुंदर हैं और बारिश के दिनों में यहां मौसम बहुत अच्छा रहता है. अगर दोनों में से किसी एक शहर में घूमने का समय ही आपके पास है तो हम आपको उदयपुर जाने की सलाह देंगे क्योंकि इन दिनों यहां बाकी दिनों की तुलना में मौसम ज्यादा खुशनुमा होता है. जबकि जयपुर घूमने का बेस्ट मौसम नवंबर से फरवरी रहता है.
2. दार्जीलिंग, पश्चिम बंगाल (Darjeeling, West Bengal)
खूबसूरत हिमालयन रेंज में बसा दार्जीलिंग पश्चिम बंगाल का एक खूबसूरत कस्बा है. दार्जीलिंग को पहाड़ियों की रानी (Queen Of Hills) कहा जाता है. यह एक ऐसी जगह है, जहां आप कितनी बार भी घूम आएं, कभी बोर नहीं होंगे.
3. कच्छ, गुजरात (Kutch, Gujarat)
कच्छ का रण (Kutch ka rann) घूमने का मन है तो मॉनसून आपके लिए बेस्ट सीजन है. क्योंकि इस दौरान आपको कच्छ का एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा. यानी आप उस कच्छ के दर्शन तो कर ही पाएंगे, जिसे पूरे साल देखने लोग आते हैं, साथ ही आप मॉनसून में बढ़ी हुई कच्छ की सुंदरता के साक्षी भी बन पाएंगे.
4. लोनावला, महाराष्ट्र (Lonavala Maharashtra)
महाराष्ट्र का लोनावला मॉनसून के समय में घूमने के लिए एक खास डेस्टिनेशन है. आप यहां हनीमून के लिए भी जा सकते हैं और फैमिली ट्रिप पर भी. बारिश में यहां का मौसम बहुत सुहावना होता है. हालांकि इस मौसम में आपको मुंबई की यात्रा करने से बचना चाहिए.
5. मुन्नार, केरल (Munnar, Kerala)
बरसात में साउथ इंडिया (South India) घूमने का मन है तो आपको मुन्नार की सैर करनी चाहिए. यहां के हरे-भरे चाय बागान और खूबसूरत वादियां मूड को और भी रोमांटिक बनाती हैं.
6. कुर्ग, कर्नाटक (Coorg, Karnataka)
बरसात के मौसम में वॉटर फॉल का आनंद लेना है तो आप कुर्ग की सैर कर सकते हैं. कर्नाटक का यह टूरिस्ट प्लेस मॉनसून में सैर-सपाटे के लिए बहुत खास है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. ट्रैवल पर निकलने से पहले डेस्टिनेशन के ताजा हालात की जानकारी जरूर लें.
यह भी पढ़ें: महंगा हुआ भूटान टूर पैकेज, ट्रैवलिंग में ढीली होगी आपकी जेब
यह भी पढ़ें: मॉनसून में घूमने जाने की प्लानिंग है तो इन 5 जगहों पर बिल्कुल न जाएं