Monsoon Travelling: मॉनसून में घूमने जाने की प्लानिंग है तो इन 5 जगहों पर बिल्कुल न जाएं
Monsoon Travelling Tips: बारिश के मौसम में घूमने जाने की प्लानिंग है तो सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए, कुछ खास जगहों पर जाने से बचें. आपकी सुरक्षा के लिए ऐसे ही कुछ स्थानों की जानकारी यहां दी गई है.
Sawan 2022 Trevelling Tips: बरसात का मौसम ज्यादातर लोगों को पसंद आता है. कई लोग इस मौसम में ट्रैवलिंग (Travelling) करना पसंद करते हैं ताकि खूबसूरत जगहों पर जाकर आसमान से बरसती बूंदों को एन्जॉय कर सकें (Enjoy Rain). ऐसा करना मन को शांत करता है और काम-काज की थकान (Tiredness) भी दूर होती है. हालांकि बरसात के मौसम में कुछ जगहों पर घूमना काफी रिस्की (Monsoon Risks) हो सकता है. ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में यहां बताया जा रहा है.
1. असम (Assam): नोर्थइस्ट भारत का एक सुंदर राज्य है असम. लेकिन पिछले काफी दिनों से यहां बाढ़ की समस्या बनी हुई है, हालांकि यह सभी जगहों पर नहीं है लेकिन आप जाने से पहले अपने डेस्टिनेशन के बारे में अच्छी तरह जानकारी जरूर ले लें.
2. सिक्किम (Sikkim): असम की तरह ही सिक्किम भी उत्तर-पूर्व भारत का एक सुंदर राज्य है. यहां ज्यादातर लोग ट्रैकिंग के लिए जाना पसंद करते हैं. लेकिन मॉनसून के सीजन में ट्रैकिंग से बचें तो सिक्किम की गलियों में आराम से घूम सकते हैं. यानी ट्रैकिंग का मूड बनाकर बरसात को मौसम में सिक्किम की यात्रा से बचें.
3. उत्तराखंड (Uttarakhand): देवभूमि उत्तराखंड छोटी चार धाम यात्रा का पवित्र क्षेत्र है. लेकिन उत्तराखंड जाना मॉनसून के सीजन में बहुत रिस्की साबित हो सकता है. क्योंकि बाढ़ आना, बादल फटना, जमीन धंसना, पहाड़ टूटना, पेड़ गिरना, इस तरह की घटनाएं बरसात को दौरान यहां होना आम बात है.
4. मुंबई (Mumbai): बरसात को मौसम में मुंबई का सफर मूड खराब करने वाला हो सकता है. क्योंकि यहां ट्रैवल संबंधी कई तरह की समस्याओं का सामना आपको कर सकता है. इनमें जगह-जगह पानी का भराव और कई घंटों के लंबे जाम का रिस्क भी शामिल है. मुंबई घूमने के लिए नवंबर से फरवरी का समय बहुत अच्छा रहता है.
5. चेन्नई (Chennai): तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई सैर-सपाटे के लिए बहुत अच्छी जगह है. लेकिन मॉनसून में नहीं. क्योंकि बरसात के दिनों में चेन्नई में बाढ़ जाना या जगह-जगह पानी भरना एक आम समस्या है, जिसके चलते आपकी यात्रा बुरे अनुभवों से भरी हो सकती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. ट्रैवल पर निकलने से पहले डेस्टिनेशन के ताजा हालात की जानकारी जरूर लें.
यह भी पढ़ें: चावल के शौकीन हैं तो इन 7 नामों पर जरूर डालें नजर, देखें कौन-सा है आपका पसंदीदा राइस
यह भी पढ़ें: रिश्ते में जहर घोलती है ऐसी खामोशी, अनकही बातें बढ़ा सकती हैं दूरी