Mosquito Killer Side Effects: बच्चों की सांस नली सिकोड़ सकता है लिक्वड कॉइल, मच्छर मारने के लिए कितनी देर जलाएं ये समझ लें
Mosquito Repellent For Baby: बच्चों को मच्छरों से दूर रखना जरूरी है, लेकिन अगर आप इसके लिए मॉस्किटो लिक्विड या कॉयल का इस्तेमाल करते हैं तो ये नुकसानदायक साबित हो सकते हैं.
![Mosquito Killer Side Effects: बच्चों की सांस नली सिकोड़ सकता है लिक्वड कॉइल, मच्छर मारने के लिए कितनी देर जलाएं ये समझ लें Mosquito Repellent Harmful For Babies Side Effects Of Mosquito Spray And Coal For Kids Mosquito Killer Side Effects: बच्चों की सांस नली सिकोड़ सकता है लिक्वड कॉइल, मच्छर मारने के लिए कितनी देर जलाएं ये समझ लें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/17/f71683e1c144e278bdfd23a2c1d0deb51665988850104141_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Side Effects Of Mosquito Repellent: बारिश के बाद मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ता है. ऐसे में ज्यादातर लोग मॉस्किटो कॉयल या लिक्विड रिपेलेंट का इस्तेमाल करते हैं. इससे मच्छर तो आसानी से भाग जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं ये मॉस्किटो कॉयल या लिक्विड बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकते हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि मॉस्किटो कॉयल और लिक्विड से जो केमिकल्स और गैस निकलती है वो सांस नली को नुकसान पहुंचाती है. इससे सांस की नली में सिकुड़न आने लगती है और कई बार बच्चों को सांस लेने में परेशानी होने लगती है.
क्यों खतरनाक हैं मॉस्किटो कॉयल और लिक्विड
मॉस्किटो कॉयल और लिक्विड के जलने पर जो धुआं और गैस निकलती है वह आपको एलर्जी, अस्थमा या शरीर पर खुजली और जलन पैदा कर सकती है. इससे श्वांस नलिका को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचता है. पिछले कुछ सालों में ब्रांकियोलाइटिस अस्थामा से पीड़ित बच्चों की संख्या तेजी से बढ़ी हैं. जिसकी वजह से सांस की नली सिकुड़ जाती है. इससे फेफड़ों पर भी बुरा असर पड़ता है. यही वजह है कि डॉक्टर्स मच्छरदानी लगाने की सलाह देते हैं.
मॉस्किटो कॉयल और लिक्विड से बच्चों को होने वाली बीमारी
- मॉस्किटो कॉयल और लिक्विड से निकलने वाला धुआं सांस के जरिए अंदर जाता है जिससे सांस संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं.
- इसमें पाए जाने वाले कैमिकल्स की वजह से एलर्जी हो सकती हैं. कई बार आंखों में जलन या खुजली हो सकती है.
- मॉस्किटो कॉयल से निकलने वाला धुआं हवा को दूषित करता है. ऐसे हवा में बच्चों का सांस लेना परेशानी पैदा कर सकता है.
- मॉस्किटो कॉयल के धुएं से सिर में दर्द, गले में खराश, खांसी, मितली और चक्कर आने की समस्या हो सकती है.
- लंबे समय तक इसका इस्तेमाल करने से बच्चों में एलर्जी, अस्थमा या सांस फूलने के लक्षण हो सकते हैं.
- कई रिसर्च में इसे कैंसर से जोड़ कर भी देखा गया है.
मॉस्किटो कॉयल और लिक्विड का इस्तेमाल करते वक्त बरतें ये सावधानी
सबसे पहली बात कि जब आप इनका इस्तेमाल करें तो पैकेट पर लिखे निर्देशों का पालन करें. जिस वक्त कमरे में मॉस्किटो कॉयल और लिक्विड का उपयोग कर रहे हैं उस वक्त बच्चे को कमरे से बाहर रखें. शिशु को कमरे में लाने से पहले खिड़की दरवाजे खोल दें, ताकि फ्रेश एयर अंदर आ सके. कॉइल्स को दरवाजे या खिड़की के बाहर जलाएं, जिससे मच्छर अंदर न आएं. मॉस्किटो कॉयल और लिक्विड को जलाकर कभी न सोएं. बच्चों की पहुंच से इन चीजों को बिल्कुल दूर रखें.
यह भी पढ़ें-
Egg For Heart: क्या हार्ट के मरीज को अंडा खाने से नुकसान होता है, जानिए क्या अंडा कोलेस्ट्रॉल बढ़ाता है?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)