Diabetes In Kids: क्या आपके बच्चे में दिखते हैं ये लक्षण, हो सकता है डायबिटीज का शिकार
Signs Of Diabetes In Child: आजकल बच्चों को भी डायबिटीज जैसी बीमारी होने लगी है. अगर आपके बच्चे में इनमें से कोई भी लक्षण नज़र आए तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें. आपका बच्चा डायबिटीज से पीड़ित हो सकता है.
Diabetes Problem: डायबिटीज एक ऐसी समस्या है जो आजकल सिर्फ बड़ों ही नहीं बल्कि बच्चों को भी होने लगी है. लाइफस्टाइल में खराबी, खानपान में गड़बड़ी, मोटापा और फैमिली हिस्ट्री की वजह से बच्चे भी डायबिटीज के शिकार हो रहे हैं. कई बार माता पिता को ये पता भी नहीं चलता कि उनका बच्चा डायबिटीज का शिकार हो रहा है. पैरेंट्स का ध्यान इस ओर जाता ही नहीं है क्योंकि लोगो को लगता है बच्चों को मधुमेह की समस्या कैसे हो सकती है. ये तो काफी उम्र के बाद होती है. अगर आप भी यही सोचते हैं तो गलत है. आजकल बच्चों को भी डायबिटीज होने लगी है. ऐसे में आपको बच्चों में दिखने वाले इन लक्षणों को नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए.
बच्चों में डायबिटीज के संकेत
1- बार-बार टॉयलेट जाना- अगर आपका बच्चा बार-बार टॉयलेट जाता है तो ये डायबिटीज का लक्षण हो सकता है. मधुमेह से पीड़ित बच्चों को जरूरत से ज्यादा यूरिनेशन होता है. इसकी वजह है कि ब्लड शुगर सेल्स से पानी खींचती है और बच्चे को प्यास ज्यादा लगती है. जब बच्चा बार-बार पानी पीता है तो उसे पेशाब भी ज्यादा आता है. अगर आपके बच्चे के साथ भी ऐसा हो रहा है तो ध्यान दें.
2- मुंह सूखाता है- गर्मी में वैसे तो सभी बच्चों को प्यास बहुत लगती है और मुंह सूखता रहता है, लेकिन ये डायबिटीज के भी संकेत हैं. दरअसल, ब्लड शुगर बढ़ने पर बच्चों के शरीर में लिक्विड की कमी होने लगती है, जिसकी वजह से मुंह में सूखापन का अहसास होता रहता है.
3- भूख ज्यादा लगना- अगर बच्चे को पहले से कहीं ज्यादा भूख लगने लगी है तो खुश होने की बजाय आपको थोड़ा सतर्क होने की भी जरूरत है. भूख में बदलाव मधुमेह का एक लक्षण भी हो सकता है. डायबिटीज से पीड़ित बच्चों को अन्य बच्चों के मुकाबले ज्यादा भूख लगती है. ऐसा होने का कारण ये है कि शरीर जितना भोजन खाता है उतनी ऊर्जा का उपयोग नहीं कर पाता है.
4- वजन कम होना- अगर आपके बच्चे की डाइट अच्छी है और फिर भी बच्चे का वजन नहीं बढ़ रहा है तो इसकी वजह डायबिटीज हो सकती है. बच्चा अच्छी मात्रा में खाना खा रहा है और फिर भी लगातार पतला होता जा रहा है तो इसकी वजह है शरीर भोजन से निकलने वाली ऊर्जा का उपयोग करने में असमर्थ है. जिससे वजन कम होता है.
5- हरवक्त थकान रहना- मधुमेह से पीड़ित बच्चों को हमेशा थकान बनी रहती है. ऐसे बच्चों की एनर्जी में कमी देखी जाती है. डायबिटीज से पीड़ित बच्चे पढ़ाई से लेकर फिजिकल एक्टिविटी में उतना अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाते जितने सामान्य बच्चे करते हैं. इन बच्चों में हमेशा सुस्ती, आलस्य और उनींदापन छाया रहता है. कई बार इसकी वजह से बच्चे के व्यवहार में बदलाव जैसे चिड़चिड़ापन, उदासी या गुस्सा नज़र आता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Eye Care Tips: आंखों को बिमारियों से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय, नहीं होगी आंखों में कोई दिक्कत
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )