दुनिया में कई सारे वायरस आज भी मौजूद है इनमें से कुछ बहुत ज्यादा खतरनाक होते हैं और बहुत सारे लोगों को बीमार कर देते हैं. अगर आप भी इन खतरनाक वायरस के बारे में जानना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको दुनिया के सबसे खतरनाक वायरस के बारे में बताएंगे. आइए जानते हैं उन वायरस के बारे में. 


दुनिया के खतरनाक वायरस


दुनिया के सबसे खतरनाक वायरस में से एक इबोला वायरस है, जो 1976 में फैला था और इससे 50 से 60 फीसदी लोगों की मौत भी हुई थी. बता दें कि यह वायरस जानवरों से इंसानों में आया था. वही 2014 में यह अफ्रीका के कई क्षेत्र में बहुत खतरनाक तरीके से फैला था. यही नहीं यह वायरस आज भी लोगों पर हमला करता है. 


हंतावायरस


इसके अलावा दूसरा सबसे खतरनाक वायरस हंता वायरस है. सबसे पहले इस वायरस से अमेरिका के एक युवक और उसकी मंगेतर संक्रमित हुई थी, जिसकी कुछ दिनों बाद ही दोनों मर गए थे. दोनों की मौत के कुछ महीनों के अंदर ही अमेरिका में 600 से ज्यादा लोग इस बीमारी से संक्रमित हुए थे. जानकारी के मुताबिक यह बीमारी चूहे से फैलती है. 


डेंगू


डेंगू भी एक तरीके का वायरस है, जो मच्छरों के काटने पर फैलता है. सबसे पहले 1950 में यह फिलीपींस और थाईलैंड में फैला था. जिसके बाद यह दुनिया भर में फैलता गया और इससे करोड़ों लोग बीमार होते गए. यही नहीं आज भी कई लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं. 


रोटावायरस


इसके अलावा बच्चों में तेजी से फैलने वाला रोटावायरस भी दुनिया का सबसे खतरनाक वायरस है. इसकी वजह से बच्चों को डायरिया और निमोनिया की शिकायत हो जाती है. रिपोर्ट के मुताबिक इस वायरस की वजह से हर साल 4 लाख बच्चे मारे जाते हैं. 


स्मालपॉक्स वायरस


बात करें स्मालपॉक्स वायरस कि तो यह भी दुनिया के खतरनाक वायरस में से एक है.  उदाहरण के तौर पर समझे तो अगर इस वायरस से कोई तीन लोग संक्रमित होते हैं, तो उसमें से एक की मौत निश्चित है. इसलिए इसे भी खतरनाक वायरस की गिनती में काउंट किया गया है. 


रेबिज


रेबिज के बारे में कौन नहीं जानता है. सबसे पहले उसके बारे में 1920 में पता चला था. यह पालतू जानवरों से फैलता है, जो अक्सर लोगों की जान भी ले लेता है.


मारबर्ग वायरस


इसके अलावा मारबर्ग वायरस भी दुनिया के खतरनाक वायरस में से एक है. यह 1967 में खोजा गया था. इस बीमारी के चलते लोगों को तेज बुखार आता है और शरीर के अंदर अंगों से खून बाहर निकलने लगता है. जानकारी के मुताबिक यह वायरस बंदरों से इंसानों में आया है.


यह भी पढ़ें: Ladyfinger Face Pack: खाने के लिए ही नहीं चेहरे के लिए भी फायदेमंद है भिंडी, ऐसे करें इसका इस्तेमाल